MP Govt College Guest Faculty Vacancy Bharti, मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2022,मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज में विभिन्न पदों पर भर्ती
www.newsjobmp.com-शासकीय महाविद्यालय हरसूद द्वारा विकास खंड किल्लौद एवं विकास खंड खालवा जिला खंडवा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र. 857/906/2022 भोपाल दिनांक 21/06/2022 शासकीय महाविद्यालय हरसूद द्वारा विकास खंड किल्लौद एवं विकास खंड खालवा में स्ववित्तीय आधार पर बहु संकायी महाविद्यालय की अध्ययन केन्द्र शाखा प्रारंभ की गई है। इस हेतु जनभागीदारी समिति द्वारा सत्र 2022-23 के लिये अतिथि विद्वान एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कि नियुक्ति किया जाना है जिस हेतु निम्नानुसार विषय हेतु आवेदन फार्म आमंत्रित किये जाते
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-09-08-2022
आवेदन -सभी के लिए निःशुल्क
भर्ती पदों का विवरण
1.हिदी साहित्य
2.राजनीति विज्ञान
3.समाजशास्त्र
4.अर्थशास्त्र
5.अंग्रेजी
6.वाणिज्य
7.कम्प्यूटर एप्लीकेशन
8.भौतिक शास्त्र
9.रसायन शास्त्र
10.गणित
11.वनस्पति शास्त्र
12.प्राणी शास्त्र
13.आधार पाठ्य कम
14.कार्यालयीन सहायक
15.चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
योग्यता एवं पदों की संख्या
1.इच्छुक आवेदक अपना आवेदन फार्म मय सत्यापित दस्तावेजों के कार्यालयीन समय में सचिव / प्राचार्य जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय के नाम से बंद लिफाफे में जमा करना होगा। समय-सीमा के बाद में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
2.जनभागीदारी अतिथि विद्वान का आमंत्रण पूर्णतः गुणानुक्रम के अनुसार म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग की अतिथि विद्वान व्यवस्था चयन की योग्यता एवं मापदंड के अनुसार किया जायेगा।
3.उक्त पदों पर उच्च योग्यता, अनुभव एवं कम्प्यूटर कार्य करने की दक्षता को प्राथमिकता दी जावेगी।
4. उपरोक्त सभी चयनित आवेदक किसी भी हैसियत से महाविद्यालय की नियमित पद स्थापना एवं लोक सेवक की विधि विहित परिभाषा के अन्तर्गत लोक सेवक नहीं माने जाएंगे।
5.शासकीय महाविद्यालय हरसूद, अध्ययन केन्द्र किल्लौद एवं खालवा में अध्यापन कार्य कराना होगा।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें) --------------------------------------------------
newsjobmp.com पर प्राप्त होने वाले जानकारियां
MP Teacher Bharti 2022,MP Education News, MP Atithi Shikshak Bharti,MP Atithi Vidwan Vacancy Bhart(मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती), MP Anganbadi Bharti, MPPSC Vacancy Bharti, MPPSC Result, MPPSC Admit card, MPPSC Answer Key, MP PEB Latest Vacancy Bharti, MP PEB व्यापम Admit Card, MP PEB Result, MP Board Class 10th News, MP board Class 12th News, Madhya Pradesh Shikshak Bharti Varg 1, Madhya Pradesh Shikshak Bharti varg 2, Madhya Pradesh Shikshak Bharti varg 3, MP Anganbadi Bharti, MP Patwari Vecancy Bharti,MP Vocational Teacher Vacancy Bharti, MP Police Constable Bharti, MP Sub Inspector SI Bharti, MP Staff Nurse Vacancy Bharti,