मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी,MP Guest Teacher News
wwww.newsjobmp.com--शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रेल 2022 तक लिये जाने विषयक्
संदर्भ:- संचालनालय के पत्र क्र / 1525 दिनांक 30.06.2021 एवं क्र / 2371 दिनांक 25.08.2021।
विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्ति / प्रशिक्षण / अवकाश के कारण शाला में दर्ज विद्यार्थियों का पठन-पठन प्रभावित न हो इसके लिए संचालनालय के संदर्भित निर्देशों के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यालय में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये थे।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परीक्षा मूल्यांकन तथा परीक्षाफल तैयार करने संबंधी कार्य 30 अप्रेल 2022 के पूर्व सम्पादित किए जाए। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रेल 2022 तक ली जा सकेगी।
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में JOB लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)