www.newsjobmp.com--कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ) जिला उज्जैन मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भोपाल के दिशा निर्देशों के तहत उज्जैन जिले में स्थानीय जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में स्वीकृत निम्नांकित रिक्त पदों के लिए उसके सम्मुख उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता एवं मासिक मानदेय पर आवेदन दिनांक 15/02/2022 तक दोपहर 3.00 बजे तक कार्यालय संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण उज्जैन संभाग उज्जैन (जिला पंचायत परिसर दमदमा कोठी रोड उज्जैन) पर आमंत्रित किये जाते है।पदों का विवरण
योग्यता एवं वेतन
आवेदन (ऑफलाइन) की अंतिम तिथि- आवेदन 15/02/2022 तक दोपहर 3.00 बजे तक कार्यालय संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण उज्जैन संभाग उज्जैन (जिला पंचायत परिसर दमदमा कोठी रोड उज्जैन) www.newsjobmp.com
आयु सीमा-अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2022 को 18 से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है। www.newsjobmp.com
अ.जा., अ.ज.जा., अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।
आवेदन शुल्क- आवेदन सभी के लिए निःशुल्क है
अन्य नियम एवं शर्तें
उपरोक्त पदों पर नियुक्ति मेरिट सूची के आधार पर 01 वर्ष की संविदा अवधि के लिए की जावेगी www.newsjobmp.com
आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, माता/पिता/पति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, जाति, आयु का प्रमाण (कक्षा 8वीं, 10 वी की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र) अनुभव का प्रमाण पत्र स्वयं
अथवा अभिभावक से सत्यापित प्रति के साथ संलग्न करना होगा। अन्य शर्तों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
आवेदन के लिए किसी भी प्रकार की मदद एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर व्हाट्सएप पर मेसेज भेजें)