मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन पुनः ओपन मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 आवेदन रिओपन
Madhya Pradesh Primary Teacher Varg 3 Online Form 2021
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा विज्ञापन क्र. 13/2019-20 के माध्यम से पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 में उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए थे, जिसकी परीक्षा माह मार्च 2022 में प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों हेतु भी पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा- 2020 के अनुक्रम में दोनों | विभागों मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग हेतु प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 के लिए केवल नवीन आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14.12.2021 से 28.12.2021 तक आमंत्रित किये जायेंगे। इस अवधि में भरे गए ऑनलाइन | आवेदन पत्रों में संशोधन दिनांक 02.01.2022 तक किया जा सकता है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 हेतु पूर्व में माह जनवरी-फरवरी 2020 | में आवेदित अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में भरे गये एवं नवीन भरे जाने वाले आवेदन पत्र दोनों विभागों के पदों हेतु मान्य होंगे।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हताकारी अंक प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा ।
परीक्षा के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी एवं परीक्षा तिथि हेतु नियम पुस्तिका दिनांक 02.12.2021 को अपलोड की जायेगी।
आवेदन रिओपन एवं केवल पात्रता परीक्षा होने से युवाओं में आक्रोश
www.newsjobmp.com-प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन उन्हें ओपन करने से परीक्षार्थियों में आक्रोश है उनका कहना है कि सरकार केवल बेरोजगारों के आवेदनों से खजाना भरने में लगी हुई है जो आवेदन पहले हो चुके हैं उनकी तो परीक्षा नहीं करवाई अब पुनः आवेदन ओपन करके परीक्षा तिथि को और आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं
वही कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि भर्ती विज्ञापन में कहा गया है कि
"प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हताकारी अंक प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा"
शिक्षा विभाग एवं सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा कर रही है सरकार एवं विभाग के द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही कितने पदों पर भर्ती की जाएगी यह केवल पात्रता परीक्षा आयोजित करा रहे हैं भर्ती के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जाती
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें