MP Govt College Lab Attendant Vecancy

Lab Attendant Vecancy Government PG College Alirajpur Madhya Pradesh
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर मध्य प्रदेश प्रयोगशाला परिचायक भर्ती 2021
www.newsjobmp.com
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में संविदा/आउट सोर्स के स्वीकृत अराजपत्रित पदों की पूर्ति हेतु प्रयोगशाला
|परिचारक के योग्यता प्राप्त उम्मीदवार से आवेदन पत्र आमंत्रित है 

आवेदन पत्र सादे कागज पर समस्त बांछनीय प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित पृथक-पृथक विषय के प्रयोगशाला परिचारक के पदों हेतु आवेदन पृथक-पृथक से 'प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर' के नाम से रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित
होकर बंद लिफाफे में कार्यालयीन समय में जमा करें। प्रावीण्यता की सूचना पृथक से दी जायेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 16-09-2021 है

आवश्यक शर्तेः
1. प्रयोगशाला परिचारक पद हेतु 12 वी परीक्षा विज्ञान बायो /गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
2. प्रयोगशाला में रखरखाव और संबंधित उपकरण केमिकल्स आदि का ज्ञान होना आवश्यक है।
3. प्रयोगशाला परिचारक पद हेतु मेरिट 12 वी परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर की जायेगी।
4. शासन द्वारा उक्तपदों की पूर्ति की जाने पर तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया जावेगा।

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश की प्रमुख जानकारियां,सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में Job लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं