एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए विशेष सूचना

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए विशेष सूचना 
एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के ऐसे विद्यार्थी जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वह 1से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं परीक्षा से संबंधित जानकारी हेतु बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिस का संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है
www.newsjobmp.com---विशेष परीक्षा 2021 की हाईस्कूल/हा.से.के परीक्षा फार्म भरने के तिथि 01.08.से 10.08.2021 तक विशेष परीक्षा 01.09 से 25.09.2021 के मध्य होगी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल,म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम घोषणा के उपरांत अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अथवा जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है, तो ऐसे विद्यार्थी दिनॉक 01 सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्पूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में निःशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी दिनॉक 01.08.2021 से 10.08.2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा एवं माह जुलाई 2021 में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम निरस्त किया जावेगा। अर्थात यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों में उत्तीर्ण है तथा अंक सुधार हेतु विशेष परीक्षा में शामिल हुआ है और विशेष परीक्षा में छात्र एक अथवा एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हुआ है तो उसका अंतिम परीक्षा परिणाम पात्रता अनुसार पूरक अथवा अनुत्तीर्ण होगा और छात्र को पूरक अथवा अनुत्तीर्ण की अंकसूची प्रदान की जावेगी। इसी प्रकार किसी छात्र का वर्तमान परिणाम उत्तीर्ण है. किन्तु परिणाम से असंतुष्ट होकर अंक सुधार के लिये पंजीयन किया है तथा विशेष परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसका अंतिम परिणाम अनुपस्थित मानकर अनुत्तीर्ण घोषित कर अंकसूची प्रदान की जावेगी।
2/ मण्डल द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्ष वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम
घोषणा उपरांत बिन्दु क्रमांक -01 के अनुक्रम में विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को वर्तमान परिणाम की
अंकसूची मुद्रित नहीं की जावेगी। ऐसे छात्रों के परीक्षा उपरांत अंतिम परिणाम के आधार पर उन्हें अंकसूची मुद्रित
कर उपलब्ध कराई जावेगी।
3/ विशेष परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने वाले छात्रों को छोड़कर शेष हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी/ हायर
सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 के छात्रों की मूल अंकसूचियों माह सितम्बर 2021 के द्वितीय सप्ताह में
संबंधित संस्था/अग्रेषण संस्था के माध्यम से प्राप्त होंगी।
4/ ऐसे प्रकरण जिनमें प्रवेश सूची में नाम दर्ज है, किन्तु परीक्षाफार्म नहीं भरा गया है एवं शुल्क भी जमा
नहीं की गई अथवा परीक्षाफार्म भरा गया है, किन्तु शुल्क जमा नहीं है,ऐसे छात्रों को दिनोंक 01.08.2021 से
10.08.2021 के मध्य MPONLINE के माध्यम से परीक्षाफार्म भरकर/शुल्क जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते
हैं। ऐसे छात्रों को निर्धारित परीक्षा शुल्क रूपये 900/-जमा करना अनिवाय होगा।
5/ मण्डल द्वारा आयोजित विशेष परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्रों को मण्डल नियमानुसार पूरक
की पात्रता होने पर पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदाय किया जावेगा।
6/ परीक्षा केन्द्रों की जानकारी पृथक से जारी की जावेगी।
7/ विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर होंगी।
8/ हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक विशेष परीक्षा वर्ष 2021 के प्रवेश पत्र
MPONLINE के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
अतः मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुकम में पात्र छात्र विशेष परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए
निर्धारित तिथि में MPONLINE के माध्यम से पंजीयन/परीक्षाफार्म भरना एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें।

आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते एवं अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं