PEB (व्यापम) फिर से बदलेगा एग्जाम शेड्यूल परीक्षा की तारीख में फिर से करना पड़ेगा संशोधन

PEB (व्यापम) फिर से बदलेगा एग्जाम शेड्यूल परीक्षा की तारीख में फिर से करना पड़ेगा संशोधन

PEB के परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है जिसकी परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है  यह परीक्षा 9 शहरों में आयोजित होनी है
इस परीक्षा में 282 पदों के लिए लगभग 3,70,000 उम्मीदवार ने आवेदन किए थे
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा इसके पहले स्थगित कर दी गई थी
पहले यह परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित होनी थी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था
स्थगित जेल प्रहरी परीक्षा की नई तारीख जारी होने से ग्रुप फाइव के परीक्षा शेड्यूल पर प्रभाव पड़ हैं
 ग्रुप फाइव की परीक्षा 16 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है (Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020) लेकिन इसी बीच जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा होने के कारण ग्रुप फाइव की परीक्षा को स्थगित करके इस की नई परीक्षा तिथि जारी करनी पड़ेगी|
अब देखना यह है कि पीईबी केवल ग्रुप फाइव की परीक्षाओं को स्थगित करती है या फिर ग्रुप फाइव से प्रभावित परीक्षा शेड्यूल के कारण सभी परीक्षाओं की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करेगी|


Free Download Group-05 old paper and practice paper click here


Group-5 syllabus and other detail click here


अपने व्हाट्सएप नंबर पर सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप में जॉब  लिखकर सेंड करें

+917247520304 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं