MP Medical Officer Ayush Vibhag Bharti 2026-मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी 194 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है|इन पदों के ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2026 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 12-04-2026 तक निर्धारित है|
MP Bharti Medical Office 2026 More Detail|मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Medical Officer Ayush Vibhag Bharti 2026
2.आवेदन शुरू- एमपी मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2026 से प्रारंभ है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2026 तक निर्धारित है|
4.परीक्षा तिथि -एमपी मेडिकल ऑफिसर आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 07 जून 2026 को ऑफलाइन माध्यम से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में आयोजित होगी|
5.आवेदन शुल्क- newsjobmp
- सामान्य-₹500
- EWS,OBC,SC/ST-₹250/
MP Medical Officer Ayurveda Homeopathic,Unani Vacancy Bharti Online Form Notification And Other More Detail|मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेद,होम्योपैथी एवं यूनानी भर्ती प्रक्रिया
1.आयु सीमा-Medical Officer Ayush Vibhag Age Limit
- एमपी मेडिकल ऑफिसर आयुष विभा भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
2.योग्यता-MP Medical Officer Ayush Vibhag Vacancy Qualification
- सी.सी.आई.एम.द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेद /होम्योपैथी/ यूनानी मे स्नातक पास होना चाहिए,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
- आवेदन की अंतिम तिथि तक इन्टर्नशिप पूर्ण होना चाहिए|
- मध्यप्रदेश चिकित्सा बोर्ड से पंजीयन अनिवार्य है।
- मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
3.पदों का विवरण-
- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी-130
- होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी-34
- यूनानी चिकित्सा अधिकारी-30
4.आवेदन एवं नोटिफिकेशन
- आयुर्वेद नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- होम्योपैथी नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- यूनानी नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2026

