मध्य प्रदेश- चतुर्थ श्रेणी पदों में आयु सीमा 62 वर्ष से घटा कर 60 वर्ष कर दी गई

मध्य प्रदेश- चतुर्थ श्रेणी पदों में आयु सीमा 62 वर्ष से घटा 
कर 60 वर्ष कर दी गई





मध्यप्रदेश सचिवालय (चतुर्थ श्रेणी) सेवा भर्ती नियम 1987 के तहत मंत्री स्थापना में चतुर्थ श्रेणी  (अस्थाई ) की नियुक्ति मंत्रीजी के कार्यकाल अथवा उनके सेवा समाप्त करने तक सीमित होगी। उपरोक्त नियुक्ति की आयु सीमा को बढ़ाकर वर्तमान अधिसूचना दिनांक- 29.10.2020 द्वारा 18 से 60 वर्ष कर दी गई है। अधिवार्षिकीय आयु पूर्ववत 62 वर्ष ही रहेगी।

नवीन स्पष्टीकरण आदेश