राम मंदिर बनाए जाने की खुशी में 84 दिन का फ्री रिचार्ज की हकीकत, कहीं आपने भी तो नहीं कि यह गलती

 इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है 

अयोध्या में राम मंदिर बनाय जाने की ख़ुशी में Jio इस पावन अवसर पर अपने सभी ग्राहकों को 555 रूपए का 84 दिन का रिचार्ज फ्री में दे रहा है निचे लिंक पर क्लिक करके अपना फ्री रिचार्ज कराए ।  

इसके बाद नीचे एक लिंक दी गई है


  आप किसी भी Jio के नम्बर पर रिचार्ज कर सकते है, ऑफर 15 अगस्त तक मान्य रहेगा।



इस प्रकार का मैसेज आपको व्हाट्सएप फेसबुक पर देखने को मिला होगा दरअसल यह किसी भी तरह का ऑफर नहीं है बल्कि किसी हैकर्स द्वारा बनाई गई लिंक है



जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे अपना नाम और नंबर डालेंगे इसके बाद इसमें यह ऑप्शन आएगा कि 



Jio के प्रचार के लिए आपको निचे हरे रंग के बटन को दबाकर इस ऑफर को अपने 10 दोस्तो या ग्रुप में भेजना होगा, और उसके बाद निचे (Recharge Now) बटन को दबाकर अपना फ्री रिचार्ज करे ।


फिर कई लोग रिचार्ज के लोगों ने इस लिंक को अपने संबंधित व्यक्तियों और व्हाट्सएप करो को में शेयर करते हैं

जैसे ही 10 बार इसको शेयर किया जाता है इसके बाद यह आपको दूसरे सर्वर पर रीडायरेक्ट कर देता है

लेकिन किसी भी तरह का रिचार्ज प्राप्त नहीं होता


रिचार्ज के लोभ में बहुत से लोगों द्वारा अपनी व्यक्तिगत जानकारी डाल दी जाती है जिससे आपके बैंक खाता आदि भी लिंक रहता है 

कृपया इस तरह के मैसेज को कहीं शेयर ना करें एवं इस तरह के मैसेज नहीं ओपन करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालें


इस जानकारी को अधिक से अधिक दूसरे लोगों को शेयर करें