मध्यप्रदेश सरकार ने दिया जनरल प्रमोशन,यूजीसी ने कहा परीक्षाएं होंगी विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति

मध्यप्रदेश सरकार ने दिया जनरल प्रमोशन,यूजीसी ने कहा परीक्षाएं होंगी,विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति

www.newsjobmp.com--विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने नई गाइडलाइन जारी कर कहा है कि यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएँ कराई जाएँगी । ये परीक्षाएँ सितंबर के अंत तक कराई जाएँगी । वहीं राज्य सरकार ने 22 जून को यूजी और पीजी के फाइनल ईयर के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है । यूजीसी की नई गाइडलाइन आने के बाद यूजी और पीजी के छात्र - छात्राओं में भ्रम की स्थिति बन गई है कि उनकी परीक्षाएँ होंगी या फिर उन्हें जनरल प्रमोशन मिलेगा । मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबंधित कॉलेजों के छात्र - छात्राएँ दिन भर  परीक्षा के संबंध में पता करने का प्रयास करते रहे । विश्वविद्यालयों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है । गाइडलाइन के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा ।


अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में परीक्षा को लेकर नाराजगी
यूजीसी के निर्देश अनुसार अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में आदेश के बाद अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है छात्र छात्राओं का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस केस लगातार बढ़ रहे हैं, इस स्थिति में परीक्षा कराना बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाना है
एवं इस स्थिति में ना तो हमारा सिलेबस कंप्लीट हुए हैं और ना ही परीक्षा देने की स्थिति में है,जब अन्य कक्षाओं में प्रमोशन दिया जा रहा है तो अंतिम वर्ष वालों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है|

आरजीपीवी यूजी के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा 5 अगस्त से 
 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) की परीक्षा अनिवार्य वाली गाइडलाइन के बाद प्रदेश के छात्र फिर असमंजस में है । यूजीसी की गाइडलाइन से पहले 22 जून को राज्य शासन स्तर पर हुए निर्णय के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूजी और पीजी कोर्स के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर का पिछली परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार कराने की घोषणा की थी । साथ ही परीक्षा का रास्ता भी खोलकर रखा था । लेकिन अभी तक राज्य शासन की कोई गाइडलाइन नहीं आ सकी है । हालांकि आरजीपीवी ने इस घोषणा के आधार पर परीक्षाएं स्थगित कर दी थी । नई गाइडलाइन के बाद अब आरजीपीवी ने यूजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के लिए प्रैक्टिकल वायवा के लिए 23 जुलाई और थ्योरी एग्जाम के लिए 5 अगस्त तारीख तय की गई है । दोनों परीक्षा ऑनलाइन होंगी ।


Translate in English by Google 


Madhya Pradesh government gave general promotion, UGC said there will be examinations, confusion among students


 www.newsjobmp.com-- The University Grants Commission (UGC) has issued a new guideline that the final year examinations of UG and PG will be conducted. These examinations will be conducted by the end of September. At the same time, on 22 June, the state government has announced to give general promotion to the final year students of UG and PG. After the new guidelines of UGC, there has been confusion among students of UG and PG whether they will have examinations or they will get general promotion. On Tuesday, students of several universities of Madhya Pradesh and their respective colleges kept trying to find out about the examination throughout the day. Officials associated with universities say that the guidelines of the Higher Education Department are awaiting. The decision will be taken as per the guidelines.



 Resentment about exam in final year and final semester students

 According to the instructions of UGC, after the order regarding the examination of the final year and the final semester, there is anger among the students studying in the last year and the last semester. Taking the test is at stake for the lives of children

 And in this situation neither our syllabus is complete nor in the condition of taking the exam, when promotion is being given in other classes then why are the final year people being discriminated against.


 Last semester exam of RGPV UG from 5th August

 Students of the state are again confused after the guidelines given by University Grants Commission (UGC) exam mandatory. After the decision taken at the state government level on June 22, before the UGC guideline, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan had announced to prepare the result based on the previous examinations of the final year / semester of UG and PG courses. Along with this, the path of examination was also kept open. But so far no guideline of state government has come up. However, the RGPV postponed the examinations based on this announcement. Following the new guidelines, RGPV has now fixed July 23 for practical viva and August 5 for theory exam for the last semester of UG course. Both exams will be online.