ब्रेकिंग़ न्यूज़-छतरपुर-जनपद छतरपुर में लोकायुक्त का छापा, स्वछता अभियान की प्रभारी नीलम तिवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
जनपद छतरपुर में लोकायुक्त का छापा, स्वछ भारत मिशन की ब्लॉक कोडिनेटर प्रभारी नीलम तिवारी 5500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार,आवेदक जितेंद्र रोजगार सहायक से मांगी थी 6500 की रिश्वत, से 13 शौचालय की राशि खाते में डलवाने मांगी थी रिश्वत,DSP राजेश खेड़े की टीम की कार्यवाही