10,000 से अधिक आवेदनकर्ता,संविदा विक्रेता रिजल्ट का कर रहे हैं इंतजार

10,000 से अधिक आवेदनकर्ता,संविदा विक्रेता रिजल्ट का कर रहे हैं इंतजार

newsjobmp.com भोपाल--सितंबर 2018 को संविदा विक्रेताओं के 3629 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। एवं आवेदन कर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन ₹200 शुल्क के साथ भरवाए गए इस विज्ञापन के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में प्राथमिक साख सहकारी समितियों में खाली पदों पर नियुक्तियां की जानी थीं।इसके लिए किसी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था,बल्कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा रखी गई थी।इसके अलावा अनुसूचित क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदकों के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल रखी गई थी।इस प्रक्रिया में मेरिट यानी शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाना था।विभाग ने 30 सितंबर तक आवेदकों से आवेदन लिए और उसके बाद इस प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं,9 माह से यह आवेदक चयन प्रक्रिया के इंतजार में हैं। संबंधित कार्यालयों में संपर्क करने पर आवेदकों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता,लेकिन अभी तक इस प्रक्रियामें कोई कदम नहीं उठाया गया है।

आवेदक बृजेश,सौरव,संतोष,राकेश आदि का कहना है कि यदि शासन चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं करती तो प्रदेश स्तर पर सभी आवेदक मजबूरन ज्ञापन आंदोलन करेंगे |



loading...