MP Excellence School Admission And MP Model School Admission Entrance Exam-मध्यप्रदेश के सरकारी जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2026-27 कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 तक निर्धारित है|एमपी के 43 एक्सीलेंस स्कूल एवं 145 मॉडल स्कूलों के लिए परीक्षा प्रदेश के सभी जिला एवं विकासखंड में 08 फरवरी 2026 को आयोजित होगी|
MP Excellence School And Model School Admission Entrance Exam Online Form 2026-27
1.प्रवेश परीक्षा का नाम-मध्यप्रदेश उत्कृष्ट स्कूल एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025
2.आवेदन शुरू-एक्सीलेंस विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन 30 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश एक्सीलेंस स्कूल एवं मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क- newsjobmp
- प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित है|
5.योग्यता-MP Excellence and Model School Admission 2026
- कक्षा 9वीं में प्रवेश के आवेदन हेतु अभ्यर्थी आठवीं कक्षा में अध्यनरत हो (पढ़ रहा हो) ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर देखें|
6.परीक्षा तिथि-मॉडल स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल के लिए परीक्षा 08 फरवरी 2026 को प्रदेश के सभी जिल एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होंगी|
- आवेदन यहां से करें Online Form Click Here
- आवेदन पावती एवं भुगतान यहां से डाउनलोड करें
- मध्यप्रदेश जिला उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल लिस्ट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
MP Excellence And Model School Exam Syllabus 2026
- 1. सामान्य ज्ञान समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद पुरस्कार मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियाँ।
- 2. पर्यावरण – पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण, व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औधोगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियाँ।
- 3. हिन्दी - हिन्दी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोश व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द इत्यादि।
- 4. अंग्रेजी- अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन एवं बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।
- 5. विज्ञान - ब्रहमांड, वायुमंडल, परमाणु की संरचना, पदार्थो का रुपान्तरण, धातु एवं अधातु, कार्बन प्रकाश, विधुतधारा तथा चुम्बकत्य, उर्जा के सामान्य श्रोत, कोशिका सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग।
- 6. गणित - वर्ग एवं वर्गमूल, धन एवं धनमूल, परिमेय, घातक, लाभ हानि तथा बट्टा चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधायें, बीजीय सर्वसमिकायें, एक चर वाले समीकरण, समानान्तर रेखायें, वृत्त, चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना।

