मध्यप्रदेश पंचायत सचिव भर्ती 2026 आवेदन में योग्यता बनी मुसीबत,हजारों अभ्यर्थी नहीं कर पाएंगे आवेदन

MP Panchayat Sachiv Bharti 2026-मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एमपी पंचायत सचिव भर्ती 2026 आवेदन की योग्यता में बड़ा परिवर्तन किया गया है, कभी तक इन पदों पर भर्ती स्थानीय स्तर पर पर बिना परीक्षा के शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांको के आधार पर की जाती थी लेकिन अब नवीन संशोधित के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी इसके साथ योग्यता एवं नियुक्ति प्रक्रिया में भी परिवर्तन कर दिया गया है|

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव भर्ती आवेदन,योग्यता एवं नियुक्ति प्रक्रिया|MP Panchayat Sachiv Bharti 2026 Online Form,Qualification And Other Detail

  • नवीन योग्यता परिवर्तन-सचिव भर्ती में आवेदन के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) पास के साथ हिन्दी टाइपिंग होना चाहिए (CPCT) को अनिवार्य कर दिया गया है,यानी ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास CPCT का स्कोर कार्ड नहीं होगा वह आवेदन नहीं कर पाएंगे मध्य प्रदेश में CPCT पास उम्मीदवारों को संख्या बहुत कम है newsjobmp.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में सीपीसीटी पास उम्मीदवारों की संख्या लगभग 1.50‌ लाख है|
  • आवेदन प्रक्रिया- ग्राम पंचायत सचिव भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित जाएंगे आएंगे, परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित होंगी|
  • नियुक्ति प्रक्रिया-अभी तक को अपने ही ग्राम पंचायत में सचिव पद पर नियुक्ति मिल जाती थी लेकिन अब नवीन संशोधित नियम के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को अपनी पंचायत नियुक्ति नहीं दी जाएगी अर्थात जो आवेदक जिस पंचायत निवासी हैं वहां छोड़कर किसी भी अन्य जगह नियुक्ति होगी|

एमपी पंचायत सचिव भर्ती में जो सीपीसीटी की योग्यता को जोड़ा गया है उसका विवरण|Madhya Pradesh Panchayat Sachiv Bharti 2026

newsjobmp-एमपी सीपीसीटी का पूरा नाम कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (Computer Proficiency Certification Test)। मध्य प्रदेश में इसकी परीक्षा हर 2 महीने में आयोजित होती है,अगली परीक्षा 16,17 एवं 18 जनवरी 2026 में आयोजित होंगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कुछ दिन बाद शुरू होंगे|
  • आयोजक: यह परीक्षा मध्यप्रदेश सरकार की एजेंसी 'MAP_IT' द्वारा आयोजित की जाती है।
  • योग्यता: इसके लिए 12वीं पास होना और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी newsjobmp पर दी गई है|
  • वैधता: परीक्षा का स्कोरकार्ड 7 साल तक मान्य रहता है।
  • पैटर्न: परीक्षा में 75 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) और 15-15 मिनट का टाइपिंग टेस्ट होता है।
  • कंप्यूटर पासिंग मार्क्स: 75 में से कम से कम 38 नंबर लाना अनिवार्य है।
  • हिंदी टाइपिंग: पास होने के लिए न्यूनतम स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट (NWPM) होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी टाइपिंग: पास होने के लिए न्यूनतम स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (NWPM) होनी चाहिए।
  • कीबोर्ड: हिंदी टाइपिंग 'रेमिंगटन गेल' (Remington Gail) लेआउट पर होती है।
  • बहुविकल्पीय पेपर पैटर्न (75 अंक)-इसमें कंप्यूटर ज्ञान, गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान (GK) और हिंदी गद्यांश (Reading Comprehension) से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में 38 नंबर लाना अनिवार्य है।
  • एक टाइपिंग पास में भी सर्टिफिकेट-यदि कोई परीक्षार्थी किसी एक टाइपिंग में पास हो जाता है और एक में पास नहीं होता तो भी उसे एक टाइपिंग में पास का प्रमाण पत्र दिया जाएगा,उदाहरण यदि किसी ने सचिव भर्ती के लिए केवल हिंदी टाइपिंग की तैयारी की है जिसके कारण हिंदी में तो पास लेकिन अंग्रेजी टाइपिंग नहीं निकली है तो इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हिंदी टाइपिंग ही मांगी जाती है|

संबंधित अन्य जानकारियां