MP SET Admit Card And Exam Date 2025-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा एमपी राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET-State Eligibility Test) परीक्षा 11 जनवरी 2026 को इन्दौर, जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल, रीवा, उज्जैन, खरगोन, ग्वालियर, सतना, नर्मदापुरम, रतलाम में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होने जा रही है|इस बार एमपी सेट (मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए 1 लाख 46 हजार (1,46,000) उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं|
MP SET Admit Card 2025|एमपी सेट एडमिट कार्ड |MPPSC SET Admit Card 2025|MPPSC MP SET Exam Date 2025-26|
newsjobmp-यह परीक्षा 31 विषयों लिए आयोजित हो रही है ,एमपी सेट एडमिट कार्ड (MP SET Admit Card 2025) 3 से 5 जनवरी 2026 के बीच जारी होंगे|इस एग्जाम में दो पेपर होगे पहला- सामान्य प्रश्न पत्र 50 प्रश्न (100 अंक) और दूसरा पेपर विषय से संबंधित-100 प्रश्न (200 अंक) यानी कुल 300 अंकों का पेपर होगा,इसमें UR एवं EWS आवेदकों को न्यूनतम 120 अंक एवं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 105 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है,अधिकतम 8760 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया जाएगा|
- MP SET Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए आगे दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में आवेदन क्रमांक दर्ज करें|
- दूसरे विकल्प में जन्म तारीख का विवरण भरें|
- अंत में कैप्चर कोड भरें और Login पर क्लिक करें|
- अब स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी सेट एडमिट डाउनलोड करें|
- MP SET Admit Card 2025 Download Click Here (3 से 5 जनवरी)
- मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें Click Here
- MP SET Syllabus And Exam Pattern:मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सिलेबस एवं परीक्षा प्रक्रिया यहां से डाउनलोड करें

