MP SIR Status Check Online 2025:मध्यप्रदेश एसआईआर स्टेटस चेक,आपका फॉर्म बीएलओ ने जमा किया या नहीं,मोबाइल से ऑनलाइन देखें

MP SIR Status Check Online-मध्यप्रदेश मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) अभियान के अंतर्गत सभी को एसआईआर फॉर्म भरना जरूरी है,यदि आपने अपना आवेदन बीएलओ या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दिया है तो आप अपने एसआईआर फॉर्म का स्टेटस घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन देख सकते हैं|
MP SIR Status Check Online 2025:मध्यप्रदेश एसआईआर स्टेटस चेक,आपका फॉर्म बीएलओ ने जमा किया या नहीं,मोबाइल से ऑनलाइन देखें


सभी मतदाताओं को 11 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ को अपना फॉर्म जमा करना है|यदि कोई मतदाता मध्यप्रदेश मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ को नहीं देगा तो उसका नाम मतदाता सूची(वोटर लिस्ट)में से काट दिया जाएगा बाद में समस्या जाएगी|

मध्यप्रदेश मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की तिथियां|MP Voter List SIR Date 2025

  1. BLO द्वारा घर-घर सर्वे: 4 नवंबर से 11 दिसंबर 2025 तक|
  2. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन: 16 दिसंबर 2025 को|
  3. दावा/आपत्तियों के आवेदन: 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक|
  4. दस्तावेजों का सत्यापन: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक|
  5. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 को|

 MP SIR Status Check Online|एसआईआर फॉर्म स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना है या आगे newsjobmp पर दी गई लिंक ओपन करे|
  • लिंक ओपन होने के बाद दो विकल्प होंगे यदि अपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें|
  • यदि पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आगे दी गई लिंक से Sing UP करें|
  • लॉगिन होने के बाद आपको होम पेज पर Special Intensive Revision (SIR)- 2026 के ऑप्शन पर जाना है और फिर Fill Enumeration Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अपने राज्य का चयन करना है और एपिक नंबर(वोटर आईडी नंबर) की जानकारी भरें सर्च पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमें लिखा रहेगा कि आपका फॉर्म ऑलरेडी दिए गए मोबाइल नंबर के साथ सबमिट कर दिया है। तो आपको कुछ नहीं करना है 
  • यदि आपका फॉर्म सबमिट नहीं हुआ है तो यहां पर आपको आपके मतदाता सूची की डिटेल्स दिखाई देगी और फिर आपको यहीं पर बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा आपको BLO से फिर अंतिम तिथि से पहले संपर्क करना होगा।

  • स्टेटस यहां से चेक करें check status Click Here

  • पहले देख रहे हैं तो Sing UP यहां से करें Click Here

  • MP Voter List  Download मध्यप्रदेश की नवीन एवं पुरानी वोटर लिस्ट यहां से डाउनलोड करें 

  • 1.Your form has already been submitted. For more details contact your BLO यदि यह लिखा आ रहा है तो आपकों कुछ नहीं करना है

  • 2.यदि Prefilled Information का विवरण आ रहा है यानी आपके वोटर आईडी का विवरण प्रदर्शित हो रहा है और नीचे BLO का नाम, मोबाइल नंबर आ रहा है तो अभी आपका फॉर्म सबमिट नहीं हुआ है, दिए गए BLO के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें|