मध्यप्रदेश में 13089 पदों पर प्राइमरी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा की प्रक्रिया,MP Primary Teacher Bharti Exam 2025

MP Primary Teacher Bharti Exam 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक के 13 हजार पदों पर भर्ती हेतु कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा 09 से 13 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी|इस भर्ती में 1,10,745 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं,जिसमें 23,748 अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं|
मध्यप्रदेश में 13089 पदों पर प्राइमरी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा की प्रक्रिया,MP Primary Teacher Bharti Exam 2025

इस बार मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती में पिछली टीचर भर्तियों की तुलना में कम कंपटीशन|MP Primary Shikshak Bharti Exam 2025

एमपी में अभी तक आयोजित ही हुई शिक्षक भर्तियों की तुलना में इस बार कंपटीशन कम है,हालांकि कुल 13 हजार पदों में 3200 पद विशेष शिक्षक के भी शामिल हैं इसके साथ ही ST के बैकलॉग पद भी जोड़े गए हैं और इस बार अतिथि शिक्षक के लिए 50% आरक्षित दिया गया है जिससे मेरिट लिस्ट प्रभावित होना तय है|

एमपी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा की मेरिट लिस्ट में निर्धारित अंक प्राप्त करना जरूरी|Madhya Pradesh Teacher Selection Test 2025

एमपी शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में कुल 100 अंकों का पेपर होगा इसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 अंक एवं आरक्षित वर्ग (EWS,OBC,SC/ST, दिव्यांगजन) के अभ्यर्थियों को 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है,इससे कम नंबर वालों को बाहर कर जाएगा|
इस बार परीक्षा बदले हुए सिलेबस के अनुसार ही होगी अब हिन्दी भाषा-15 अंक,अंग्रेजी भाषा-15 अंक,गणित-20 अंक, विज्ञान-30,सामाजिक विज्ञान-20 अंक शामिल हैं|

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 3 भर्ती चयन परीक्षा में आवेदकों का विवरण|Madhya Pradesh Varg 3 Bharti Applicants

newsjobmp-इस बार 13089 पदों के लिए कुल 1 लाख 10,745 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं,जिसमें सबसे कम ST वर्ग एवं सबसे अधिक OBC वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं,पदों के अनुसार सबसे कम कंपटीशन ST वर्ग एवं 3200 पद विशेष शिक्षक वाले में है,कुल आवेदन में 23,748 अतिथि शिक्षक शामिल हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
श्रेणीवार आवेदकों का विवरण
  • अनारक्षित (UR)-19,356
  • EWS-16,594
  • OBC-55,618
  • SC-14,190
  • ST-4987