MP Police Bharti Exam 2025|मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा|
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम चरण में 52,000 उम्मीदवारों का चयन होगा,फिजिकल के नम्बरों से मेरिट बनेगी|MP Police Constable Bharti Exam 2025|
पहले की भर्तियों में ऑनलाइन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता था और शारीरिक परीक्षण में केवल पास करना जरूरी था,अब MPESB द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक योग्यता यानी कि फिजिकल के नम्बरों को जोड़कर एमपी पुलिस भर्ती की फाइनल चयन सूची तैयार होगा,MP पुलिस में 100 नंबरों की लिखित परीक्षा एवं 100 अंकों का फिजिकल रहेगा,यानी इस बार से कोई अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में कम अंक प्राप्त करता है और यदि वह फिजिकल में अच्छे नंबर प्राप्त करता है तो उसका चयन हो सकेगा,उदाहरण-जैसे किसी के कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की लिखित परीक्षा में 100 अंकों में से 40 नम्बर एवं फिजिकल में 100 में से 80 अंक प्राप्त होते हैं तो उसके कुल नम्बर 120 हो चुके अब इसके अनुसार ही सिलेक्शन सूची में स्थान प्राप्त होगा|प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए लगभग 52,500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा,आगे फिजिकल के नंबरों का विवरण दिया गया है देखें|
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल जीडी पुरुष उम्मीदवारों के लिये फिजिकल दक्षता परीक्षण में प्रदान किये जाने वाले अंकों की का विवरण
- मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में पुरुषों के लिए गोला-फेंक के गोले का वजन 7.26 कि.ग्रा. रहेगा|
- इस भर्ती में महिलाओं के लिए गोला फेंक के गोले का वजन 4.00 कि.ग्रा. रहेगा| newsjobmp
- MP Police Running-फिजिकल में चयनित अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ हेतु एक अवसर तथा लम्बी कूद एवं गोला फेंक हेतु 3 अवसर प्रत्येक प्रदान किये जायेंगे|
- आरक्षक (जीडी) संवर्ग के समस्त अभ्यर्थियों के लिये, शारीरिक दक्षता परीक्षण में 100 में से 30 अंक लाने होंगे जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ जोड़े जाएँगे|
- यदि सीने का माप न्यूनतम निर्धारित माप से अधिक है तो उसे कम से कम 5 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा ।
- सीने का फुलाव (केवल पुरुषों के लिए)
- अभ्यर्थी का शरीर किसी भी प्रकार से अपंग नहीं होना चाहिए।
- मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती नवीन सूचना, आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां यहां से डाउनलोड करें Download Click Here