मध्यप्रदेश जिला संविदा भर्ती:कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी,सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पद,MP Jila Samvida Bharti 2025

MP Jila Samvida Bharti 2025-मध्यप्रदेश जिला संविदा भर्ती:कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी,सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश जिला संविदा भर्ती:कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी,सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पद,MP Jila Samvida Bharti 2025

MP Jila Samvida Bharti 2025-Computer Operator,Chaprasi,Security Guard More Detail|मध्यप्रदेश जिला संविदा भर्ती कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी,सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Jila Samvida Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार- एमपी जिला संविदा भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश जिला संविदा भर्ती कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी,सिक्योरिटी गार्ड एवं सहायक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 (सिक्योरिटी गार्ड की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर) निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|

5.आयु सीमा

  • एमपी जिला संविदा भर्ती कम्प्यूटर आपरेटर चपरासी सिक्योरिटी गार्ड एवं सहायक पदों आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए,आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी|

6.योग्यता-MP Jila Samvida Vacancy Qualification 

  • कम्प्यूटर आपरेटर-किसी भी विषय में स्नातक एवं कम्प्यूटर कार्य की क्षमता|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
  • चपरासी-कक्षा 8वीं पास होना चाहिए 
  • कार्यालय सहायक- किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास एवं कंप्यूटर संचालन क ज्ञान
  • सिक्योरिटी गार्ड-आवेदक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए 
7.सैलरी एवं चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के, केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार होगा एवं चयनित उम्मीदवारों के लिए 12,000 से ₹18,000 तक सैलरी निर्धारित रहेगी