MP Horticulture Field Bharti 2025-मध्यप्रदेश बागवानी क्षेत्र भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 03 नवंबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Horticulture Field Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश बागवानी क्षेत्र भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Horticulture Field Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी बागवानी क्षेत्र भर्ती के पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं
3.आवेदन की अंतिम-मध्यप्रदेश बागवानी क्षेत्र भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 03-11-2025 तक है और नोटिफिकेशन 02 में शामिल पदों के लिए आवेदन/साक्षात्कार 15-16 अक्टूबर को आयोजित होगा,योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- नोटिफिकेशन 01 में शामिल पदों के लिए UR/EWS/OBC₹1000/,बाकि ₹500|
- नोटिफिकेशन 02 में शामिल पदों के लिए ₹100/
5.आयु सीमा-Horticulture Field Job Age Limit
- एमपी बागवानी क्षेत्र भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष निर्धारित है|
6.योग्यता-MP Horticulture Field Vacancy Qualification
- इन पदों पर भर्ती के लिए संबंधित पद में स्नातक या स्नातकोत्तर या अन्य उच्च समकक्ष योग्यता होना चाहिए अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|