मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित होंगी|MP Teacher Bharti Varg 3 Exam 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वर्ग 3 के लिए आवेदन आवेदन 18 जुलाई से शुरू किए गए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त निर्धारित की गई थी,लेकिन डीएलएड का परिणाम देरी से जारी होने के कारण एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती के आवेदन की अंतिम 25 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई हैं अभी तक इसमें लगभग 1 लाख 70 हजार आवेदन हो चुके हैं अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|परीक्षा अब सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है|
मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|MP Teacher Bharti Passing Marks
newsjobmp-एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में 100 अंकों का पेपर होगा इसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50 अंक एवं आरक्षित वर्ग (EWS,OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है,यदि उम्मीदवार निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करता तो उसे डिसक्वालीफाई (फेल) माना जाएगा एवं मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा,इसके साथ ही आवेदन के समय आवेदक ने जिस विभाग/पद के लिए जिस क्रम में चयन किया है नियुक्ति इसके आधार पर ही दी जाएगी|
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है|Madhya Pradesh Teacher Syllabus 2025
इस बार शिक्षक चयन परीक्षा का पूरा सिलेबस परिवर्तित कर दिया गया है एग्जाम 100 अंकों का होगा इसमें-हिन्दी,अंग्रेजी,सामाजिक विज्ञान,गणित,विज्ञानके प्रश्न शामिल रहेंगे
- हिन्दी भाषा (Hindi Language)-15 अंक
- अंग्रेजी भाषा (English Language)-15 अंक
- सामाजिक विज्ञान (Social Science)-20 अंक
- गणित (Mathematics)-20 अंक
- विज्ञान (Science)-30 अंक
संबंधित अन्य जानकारियां