MP Vidyut Vibhag Bharti July 2025:मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 346 पदों के लिए नवीन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23-07-2025 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तक निर्धारित है|इस भर्ती में द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Vidyut Vibhag Bharti July 2025 More Detail|मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Vidyut Vibhag Bharti 2025
2.आवेदन शुरू -एमपी विद्युत विभाग के लिए आवेदन 23 जुलाई 2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश विद्युत विभाग भर्ती के द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- अनारक्षित वर्ग (UR)- ₹1200/
- EWS,OBC,SC/ST,PH-₹600/
Madhya Pradesh Vidyut Vibhag Vacancy Bharti Form Notification And Other Details|मध्य प्रदेश विद्युत विभाग भर्ती आवेदन नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण
1.आयु सीमा-
- एमपी विद्युत विभाग भर्ती पदों के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- पोस्ट P01 से P08 तक के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है|
- सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा सैनिक पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है|
2.योग्यता-MP Vidyut Vibhag Vacancy Qualification
- वार्ड बॉय-वार्ड बॉय भर्ती के लिए आवेदक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए|
- वार्ड आया- वार्ड आया भर्ती के लिए अभ्यर्थी 8वीं परीक्षा पास होना चाहिए|
- पाली रसायनज्ञ- रसायन में स्नातकोत्तर डिग्री या केमिकल इजीनियरिंग होना चाहिए|
- कार्यालय सहायक-कक्षा 12वीं पास एवं हिन्दी टाइपिंग (सीपीसीटी) होना चाहिए|
- भण्डार सहायक- आवेदक कक्षा 12वीं पास होना चाहिए एवं हिन्दी टाइपिंग (सीपीसीटी) हो|
- कनिष्ठ शीघ्रलेखक-कक्षा 12वीं पास होना चाहिए एवं हिन्दी टाइपिंग (CPCT) होना चाहिए,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
- चिकित्सा अधिकारी- MBBS डिग्री होना चाहिए|
- सुरक्षा अधिकारी-किसी भी विषय में स्नातक पास एवं संबंधित कार्य का अनुभव होना चाहिए|
- कार्मिक अधिकारी- MBA,MSW,PGDM या संबंधित विषय में प्रबंधन से स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए|
- संयंत्र सहायक- कक्षा 10वीं पास एवं ITI होना चाहिए|
- अग्निशामक- कक्षा 10वीं पास एवं संबंधित डिप्लोमा|
- सुरक्षा सैनिक-कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं संबंधित कार्य विभाग का अनुभव|
- अभियंता पदों के लिए-बी.ई./बी.टेक.,ए.एम.आई.ई. एवं अन्य संबंधित योग्यता होना चाहिए अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
MP Vidyut Vibhag Bharti Syllabus And Exam Pattern 2025|मध्यप्रदेश विद्युत विभाग भर्ती द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी परीक्षा प्रक्रिया
- एमपी विद्युत विभाग द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती हेतु कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का बहुविकल्पीय होगा|
- पद कोड PO1, PO2, PO3, PO4, PO5, PO6, P08, P09, P10, P11, P12, P13, P14 एवं P18 हेतु परीक्षा में 75 प्रश्न संबंधित विषय पर आधारित होंगे एवं
- शेष 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, तार्किक योग्यता इत्यादि से संबंधित होंगे।
- पद कोड-PO7, P15, P16, P17, P19, P2O एवं P21 हेतु परीक्षा में सभी 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, गणित, बेसिक कम्प्यूटर एवं अभिरुचि, तार्किक योग्यता इत्यादि से संबंधित होंगे।
- परीक्षा की अवधि 02 घंटे होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये गलत उत्तर का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नही होगा।
- कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का प्रश्न पत्र द्विभाषी अर्थात अंग्रेजी एवं हिंदी दोनो भाषाओं में होगा ।