MP Internship Program Online Form 2025,मध्यप्रदेश इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन

MP Internship Program Online Form 2025-मध्यप्रदेश शासन एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के संयुक्त उपक्रम MPOnline Limited ने युवाओं के लिए 5 माह का विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त 2025 से 11 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
MP Internship Program Online Form 2025,मध्यप्रदेश इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन

MP Internship Program Online Form 2025|मध्यप्रदेश इंटर्नशिप प्रोग्राम से संबंधित विवरण

आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन तिथि: 15 अगस्त 2025 से 11 सितम्बर 2025
  • एडिट आवेदन तिथि: 1 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025
  • एडमिट कार्ड जारी: 17 सितम्बर 2025
  • परीक्षा केंद्र: भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, सागर, सतना, उज्जैन
आवेदन शुल्क
बिना परीक्षा इंटर्नशिप: ₹1100 + GST
परीक्षा आधारित इंटर्नशिप: ₹1300 + GST
दोनों विकल्प: ₹1500 + GST
एडिट शुल्क: ₹100 + GST

शैक्षणिक योग्यता
  • B.E./B.Tech (किसी भी स्ट्रीम) / MCA
  • न्यूनतम 60% अंक 10वीं, 12वीं और डिग्री में अनिवार्य
  • 2024 एवं 2025 बैच के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी पात्र
चयन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन परीक्षा (MCQ + प्रोग्रामिंग प्रश्न – कुल 100 प्रश्न, 120 मिनट)
  • मेरिट आधारित चयन (10वीं, 12वीं और डिग्री प्रतिशत के आधार पर)
  • उम्मीदवार चाहें तो दोनों विकल्प चुन सकते हैं|
प्रमुख विशेषता
  1. कुल 100 सीटें उपलब्ध (50 सीटें ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा एवं 50 सीटें प्रतिशत के आधार पर)
  2. 5 माह का इंटर्नशिप प्रोग्राम
  3. TCS iON Placement Success Program (PSP) की मुफ्त ट्रेनिंग (₹50,000/- मूल्य)
  4. सफल समापन पर जॉब एश्योरेंस
  5. अवसर: TCS, MPOnline, Tata Elxsi, Happiest Mind Technologies जैसी प्रमुख कंपनियों में
सर्टिफिकेट्स