मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती 313 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Pharmacist Vacancy Bharti 2025

MP Pharmacist Vacancy Bharti 2025-मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा 313 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया,ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती 313 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Pharmacist Vacancy Bharti 2025

MP Pharmacist Vacancy Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Pharmacist Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन 28-07-2025 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11-08-2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/-₹500
  • EWS,OBC,SC/ST-₹250

5.आयु सीमा-MP Pharmacist Age Limit 

  • एमपी फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सभी महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है|

6.योग्यता- MP Pharmacist Vacancy Qualification

  • (1) कक्षा 12वीं पास होना चाहिए (जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ)
  • (2)औषध निर्माण (फार्मेसी) में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में बी-फार्मा डिग्री अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में एम-फार्मा डिग्री
  • (3) मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल में भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) के रूप में जीवित पंजीयन ।