MP Anganwadi Merit List 2025,मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मेरिट लिस्ट प्रक्रिया जारी

MP Anganwadi Merit List 2025:मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 19,504 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे|इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के,केवल शैक्षिक योग्यता अंकों के आधार पर किया गया है,कार्यकर्ता एवं सहायिका मेरिट लिस्ट से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Anganwadi Merit List 2025,मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मेरिट लिस्ट प्रक्रिया जारी

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मेरिट लिस्ट विवरण|MP Anganwadi Karykarta And Sahayika Merit List 2025

एमपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मेरिट लिस्ट ग्राम/वार्ड स्तर पर बनाईं गई है अर्थात एक ग्राम/वार्ड से जितने अभ्यर्थियों ने आवेदन उस सभी की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य के अंकों को जोड़कर सूची जारी होगी इसमें जिसके सबसे अधिक नंबर होंगे उसका चयन किया जाएगा| 
शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं में (हायर सेकण्डरी) कार्यकर्ता आवेदक को 40 प्रतिशत तक 25 अंक और सहायिका पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को 40 प्रतिशत तक अंक 35 अंक दिए गए हैं, दोनों में 40 प्रतिशत से अधिक अंको में प्रत्येक 02 जोड़कर सूची तैयार की गई है|

Madhya Pradesh Karykarta And Sahayika Merit List 2025|एमपी कार्यकर्ता एवं सहायिका मेरिट लिस्ट जारी होने की प्रक्रिया 

क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बैठक का कार्यवाही विवरण अपलोड करने एवं आवश्यक संशोधन किये जाने के उपरांत अनंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। यह लिस्ट आंगनवाड़ी केन्द्रवार प्रदर्शित होगी। बाल विकास परियोजन अधिकारी द्वारा अनंतिम मेरिट लिस्ट को खण्डस्तरीय संबंधित कार्यालयों एवं संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करवा कर पंचनामा तैयार किया जाएगा।
जहां खण्डस्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित नहीं होने की स्थिति में प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त किया जाकर सूची जारी की जा सकेगी।