MP Atithi Vidwan Bharti 2025:मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती,विभिन्न जिलों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Atithi Vidwan Bharti 2025-मध्य प्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एमपी में 9 जिलों के लिए सरकारी कॉलेजों आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य उम्मीदवार 30 जून 2025 आवेदन कर सकते हैं|

MP Atithi Vidwan Bharti June 2025 More Detail|मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Atithi Vidwan Bharti June 2025

2.आवेदन का प्रकार-एमपी अतिथि विद्वान भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी अतिथि विद्वान भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 कर सकते हैं|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|

5.आयु सीमा-

  • एमपी अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए|

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां|MP Atithi Vidwan Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details 

1.योग्यता-MP Atithi Vidwan Vacancy Qualification 

  • संबंधित पद में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

2.भर्ती में शामिल जिलें एवं पदों का विवरण

  • ग्वालियर
  • इंदौर
  • जबलपुर 
  • उज्जैन
  • मंदसौर
  • मैहर
  • नरसिंहगढ़
  • खण्डवा
  • धार


3.चयन प्रक्रिया एवं नियुक्ति- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा, चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एमपी के सरकारी कॉलेजों में की जाएगी|

8.आवेदन एवं नोटिफिकेशन
अन्य कॉलेजों की भर्तियों का विवरण 

1.MLB Girl College Bharti Bhopal|शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय,भोपाल

  • विजिटिंग फेकल्टी : वाणिज्य 02, लोकनृत्य-01, पर्यावरण अध्ययन - 01, योगध्यान-01, शारीरिक शिक्षा- 1, गणित- 02, सांख्यिकी - 1
  • अतिथि विद्वान (गेस्ट फेकल्टी):- बायोटेक्नोलॉजी-1, एग्रीकल्चर-1
  • प्रयोगशाला तकनीशियन :- बायोटेक्नोलॉजी-1, माइकोबायोलॉजी-1, कम्प्यूटर-1
  • प्रयोगशाला परिचारक :- कम्प्यूटर - 1
  • संगतकार :- तबलावादक 1 हारमोनियम वादक-1
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 25 जून 2025 तक 
  • आवेदन का पता-प्राचार्य एवं सचिव (जनभागीदारी समिति) शास. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल|
  • आवेदन सादे कागज पर समस्त आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ अंतिम तिथि तक जमा करें|

2.शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय,भोपाल
  • पद-बीएससी कृषि -02
  • योग्यता-M.Sc 55% NET/SET And Ph.D
  • सभी आवेदन प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल के नाम से संबोधित किया जाये।
  • आवेदन सादे कागज पर समस्त आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ अंतिम तिथि तक जमा करें|
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 06 जुलाई 2025 तक|

3.शासकीय कमलाराजे कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, ग्वालियर |Kamla Raja Girls PG College,Gwalior Bharti
  • 1. विधि
  • 2. राजनीतिविज्ञान (विधि संकाय)
  • 3. अंग्रेजी (विधि संकाय)
  • 4. अर्थशास्त्र (विधि संकाय)
  • 5. कम्प्यूटर साईंस (विधि संकाय)
  • 6. हिन्दी (विधि संकाय)
  • 7. मनोविज्ञान
  • 8. संस्कृत
  • 9. पर्यावरण अध्ययन
  • 10. तबला संगतकार
  • 11. बायोटेक्नोलॉजी 
  • 11.बी.सी.ए.
  • आवेदन भेजने का पता-कार्यालय प्राचार्य,शासकीय कमलाराजे कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय,ग्वालियर|
  • आवेदन की अंतिम तिथि-01-07-2025
  • संपूर्ण बायोडाटा एवं शैक्षणिक दस्तावेज की फोटो कॉपी के साथ अंतिम तिथि तक आवेदन करें|
4.शासकीय महाविद्यालय भैरुंदा (नसरुल्लागंज) सीहोर म.प्र.
  • पद-अंग्रेजी 
  • योग्यता- M.A अंग्रेजी (नेट /सेट/ Ph.D)
  • आवेदन की अंतिम तिथि 25-06-2025
  • आवेदन का पता- प्राचार्य सचिव, जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय (भैरूंदा नसरुल्लागंज जिला सीहोर म.प्र. को निर्धारित प्रारूप में समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वसत्यापित छायाप्रति के साथ स्वंय या रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।
  • आवेदन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here

अन्य जिलों एवं अन्य पदों की जानकारी जल्दी ही अपडेट की जा रही है..

संबंधित अन्य जानकारियां