MP Assistant Professor Bharti BU 2025-मध्यपदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इन पदों के लिए उम्मीदवार 31 मई 2025 तक है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
MP Assistant Professor Bharti BU More Detail|मध्यप्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Assistant Professor Bharti BU 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई 2025 तक है|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/-700
- आरक्षित वर्ग/500
5.आयु सीमा-
- एमपी सहायक प्राध्यापक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Assistant Professor Vacancy BU Qualification
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (मास्टर डिग्री) होना चाहिए|
- संबंधित पद में नेट/सेट एवं अन्य संबंधित योग्यता होना चाहिए,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
7.भर्ती में शामिल पदों का विवरण
- Biochemistry
- Bioscience
- Biotechnology
- Buddhist/Jain Phil (Sanskrit)
- Commerce
- Continuing Education
- Electronics
- Genetics
- Geology
- Law
- Limnology
- Management
- Microbiology
- Physics
- Prakrit
- Psychology
- Regional Planning, Economic Growth
- Sanskrit
- Sociology