मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी|MP Air Force School Bharti 2025

मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षकों एवं अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|MP Air Force School Bharti 2025 के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून 2025 तक निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी|MP Air Force School Bharti 2025

MP Air Force School Bharti More Detail|मध्यप्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Air Force School Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार- एमपी एयरफोर्स स्कूल भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश एयरफोर्स स्कूल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून 2025 तक निर्धारित है|

4.आयु सीमा-

  • एमपी एयरफोर्स स्कूल भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए|

5.योग्यता-MP Air Force School Vacancy Qualification 

  • PGT (फिजिकल एजुकेशन): M.P.Ed डिग्री (50%) + खेल विशेषज्ञता।
  • PGT (साइकोलॉजी): M.A. (Psychology) + B.Ed (दोनों में 50%)।
  • TGT (साइंस): B.Sc/M.Sc (Physics/Chemistry/Biology – किसी 3 विषय) + B.Ed।
  • TGT (कंप्यूटर साइंस): BCA/MCA/BE या PGDCA (50%) + B.Ed वांछनीय।
  • PRT: 12वीं (50%) + D.El.Ed/B.El.Ed या Special Education डिप्लोमा।
  • म्यूजिक इंस्ट्रक्टर: संगीत में डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणपत्र।
  • क्लर्क: स्नातक + अंग्रेजी टाइपिंग 40 WPM 
  • ATL लैब/IT असिस्टेंट: 12वीं (विज्ञान) + कंप्यूटर ज्ञान (MS Office)।
  • स्पेशल एजुकेटर: B.Ed (Special) या संबंधित PG/डिप्लोमा (RCI से मान्यता प्राप्त)।
  • अधिक जानकारी आगे newajobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

6.चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा: 20 जून 2025 को होगी, कुल 70 अंक, न्यूनतम उत्तीर्णांक 42।
  • टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट (TAT): न्यूनतम उत्तीर्णांक 80/130।
  • तकनीकी कौशल परीक्षण: 20 अंक का, न्यूनतम 10 अंक जरूरी।
  • साक्षात्कार: 27-28 जून 2025 के बीच आयोजित होगा।

7.आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Download Click Here