मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 रिजल्ट| MPTET Varg 3 Result 2025:MP Teacher Varg 3 Result
Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test Result-मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के लिए 2,66,982 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें से 215835 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।एमपी वर्ग 3 पात्रता परीक्षा के रिजल्ट में कुल 57,313 अभ्यर्थी पात्र (पास) हुए है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को क्वालीफाई (उत्तीर्ण) होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 अंक बाकी सभी के लिए 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है,आगे दी गई लिंक से रिजल्ट डाउनलोड करें|
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 आपत्तियों का निराकरण एवं हटाए गए प्रश्नों की जानकारी|
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है,इसके साथ अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के लगभग 1000 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गई थी|जिसका निराकरण विषय विशेषज्ञ द्वारा करके उनके अंतिम परिवर्तन उत्तरों के साथ हटाए गए प्रश्नों की सूची जारी कर दी गई है,आगे दी गई लिंक से अभ्यर्थी देखें सकते हैं उनके किस प्रश्न एवं उत्तर में क्या परिवर्तन किया गया है|