MP Railway Teacher Bharti 2025-मध्यप्रदेश रेलवे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत PRT,TGT और PGT के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए,इन पदों के लिए साक्षात्कार 24,25,26 एवं 28 मार्च 2025 है को आयोजित होगा|अभ्यर्थी का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा चयन के बाद वेतनमान ₹21,500 से ₹27,500 रहेगा|
MP Railway Teacher Bharti More Detail|मध्यप्रदेश रेलवे शिक्षक भर्ती से संबंधित अधिक विवरण
1.भर्ती का नाम-MP Railway Teacher Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार- एमपी रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आफलाइन माध्यम से साक्षात्कार तिथि के दिन जमा होंगे होंगे|
3.साक्षात्कार तिथि- मध्य प्रदेश रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार की तारीख 24,25,26 एवं 28 मार्च 2025 है,पद जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|
मध्यप्रदेश रेलवे शिक्षक भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन, योग्यता एवं अन्य जानकारियां|Madhya Pradesh Railway Teacher Bharti PGT TGT PRT
1.आयु सीमा-
- एमपी रेलवे शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए|
2.योग्यता-MP Railway Teacher Vacancy Qualification
- PRT (प्राथमिक शिक्षक): न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा संबंधित डिग्री-डिप्लोमा|
- TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक): स्नातक डिग्री और B.Ed. के साथ न्यूनतम 50% अंक आवश्यक।
- PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक): संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और B.Ed. आवश्यक।
- पदवार योग्यता का विवरण नोटिफिकेशन में देखें