MP Bank Samvida Bharti-मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट,चौकीदार सह माली,फैकल्टी एवं अटेंडर के पदों पर 22 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|सेंट्रल बैंक सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।ये पद संविदा के आधार पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों के अंतर्गत शामिल हैं।
MP Bank Samvida Bharti More Detail|मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Bank Samvida Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी बैंक संविदा भर्ती के लिए आवेदन 12 मार्च से प्रारंभ है,आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होंगे|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश बैंक संविदा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 मार्च 2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क- newsjobmp
- इन पदों पर आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
Madhya Pradesh Bank Samvida Bharti 2025: मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती,ऑफिस असिस्टेंट,चौकीदार सह माली,फैकल्टी एवं अटेंडर
1.आयु सीमा-Bank Samvida Age Limit
- एमपी बैंक संविदा भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 22 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
2.योग्यता-MP Bank Samvida Vacancy Qualification
A.फैकल्टी (Faculty)
- शैक्षणिक योग्यता: MSW/MA (ग्रामीण विकास, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान) या B.Sc/BA के साथ B.Ed होना चाहिए|
B.ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant)
- शैक्षणिक योग्यता: BSW/BA/B.Com (कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य)
C.अटेंडर (Attender)
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
D.चौकीदार सह माली (Watchman cum Gardener)
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 7वीं पास, बागवानी व कृषि कार्य में अनुभव को प्राथमिकता
- सभी पदों की अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें इसके बाद ही आवेदन करें|
3.सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 6000 से 20,000 तक वेतनमान निर्धारित है,जो पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है|
4.भर्ती से शामिल जिला-ग्वालियर भिंड एवं मुरैना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
5.चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|
संबंधित अन्य जानकारियां
- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 10758 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एडमिट कार्ड जारी यहां से डाउनलोड करें
- मध्यप्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन आवेदन 2025 यहां से देखें
- मध्यप्रदेश सहायक प्राध्यापक भर्ती,1930 पदों पर निकली नौकरी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश समूह 4 भर्ती 956 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर आपरेटर,चपरासी एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती यहां से देखें