मध्यप्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय,कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं,आवेदन की अंतिम तारीख 10.03.2025 एवं परीक्षा की तिथि 30.03.2025 निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश आवासीय विद्यालय परीक्षा आवेदन से संबंधित विवरण|Madhya Pradesh Residential School Entrance Exam 2025
1.परीक्षा का नाम-विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10-03-2025 निर्धारित है|
4.आयु सीमा-
- एमपी विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए आयु सीमा 10 वर्ष से 13 वर्ष के बीच होना चाहिए|
5. पात्रता
- आवेदक कक्षा 5वीं में अध्यनरत होना चाहिए
- अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
6.परीक्षा तिथि एवं समय
- एडमिट कार्ड 12 मार्च को जारी होंगे
- परीक्षा की तिथि 30 मार्च 2025 निर्धारित है|
- परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा|
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
MP Special Residential Schools Admission 2025-26: मध्य प्रदेश विशिष्ट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश
मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 18.02.2025 से विभागीय एमपीटास पोर्टल पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.03.2025 निर्धारित है, तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि दिनांक 30.03.2025 संभावित है।
विभाग अंतर्गत संचालित उपरोक्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति (बैगा, भारिया, सहरिया), गैर-अधिसूचित घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिये भूमि दान की हो) वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रांसजेन्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके इस हेतु आवश्यक है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा हेतु अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं विभागीय एमपीटास पोर्टल पर आवेदन करें।