MP Group B And C Bharti Sagar University-मध्यप्रदेश ग्रुप बी और सी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में 192 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,इन पदों के लिए आवेदन 1 फरवरी 2025 से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तारीख 2 मार्च 2025 तक निर्धारित है|भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP Group B And C Bharti Sagar University More Detail|मध्यप्रदेश ग्रुप बी और सी भर्ती सागर विश्वविद्यालय
1.भर्ती का नाम-MP Group B And C Bharti Sagar University
2.आवेदन शुरू-एमपी ग्रुप बी और सी भर्ती सागर विश्वविद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन 01-02-2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-एमपी ग्रुप बी और सी भर्ती डाक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 02-03-2025 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-newsjobmp
- सामान्य/EWS/OBC-1000/
- SC/ST एवं सभी महिला-500/
5.आयु सीमा-
- एमपी मध्यप्रदेश ग्रुप बी और सी भर्ती सागर विश्वविद्यालय आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- ग्रुप सी में शामिल पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित है|
6.योग्यता-MP Group B And C Vacancy Sagar University Qualification
- ग्रुप इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं पास होना चाहिए एवं संबंध पदों में डिग्री-डिप्लोमा होना चाहिए अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
- सेक्शन ऑफिसर
- प्राइवेट सेक्रेटरी
- सिक्योरिटी ऑफिसर
- असिस्टेंट
- पर्सनल असिस्टेंट
- जूनियर इंजीनियर (सिविल)
- सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट
- सिक्योरिटी इंस्पेक्टर
- टेक्निकल असिस्टेंट
- अपर डिवीजन क्लर्क
- लैबोरेटरी असिस्टेंट
- लोअर डिवीजन क्लर्क
- हिंदी टाइपिस्ट
- ड्राइवर
- कुक
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ
- लैबोरेटरी अटेंडेंट
- लाइब्रेरी अटेंडेंट
आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां यहां से देखें