MP Anganwadi Supervisor Syllabus In Hindi 2025|मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिलेबस एवं परीक्षा
मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) के लिए परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन मंडल(MPESB) द्वारा 28 फरवरी 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी|
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है,इसमें कुल 200 प्रश्नों का पेपर आयोजित होगा प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित रहेंगे अर्थात कुल 200 अंकों का पेपर होंगे पेपर 4 भागों में विभाजन रहेगी,प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
- सिलेबस
- प्रथम खण्ड पोषण एवं स्वास्थ्य-55 अंक
- द्वितीय खण्ड सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति-55 अंक
- तृतीय खंड प्रबंधकीय गुण-45 अंक
- चतुर्थ खण्ड शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा-45 अंक,सिलेबस की अधिक जानकारी newsjobmp पर आगे दी गई है|
- परीक्षा तिथि-परीक्षा 28-02-2025 से शुरू है|
- परीक्षा का समय-परीक्षा दो पाली में आयोजित होंगी प्रथम पाली में 9 से 12 दूसरी पाली में 2.30 से 5.30 तक परीक्षा होगी अर्थात 3 घंटे का समय दिया जाएगा,अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पूर्व उपस्थित होना इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी|
- परीक्षा का माध्यम-पेपर अभ्यर्थी की चुनी गई भाषा के आधार पर हिंदी- इंग्लिश में होगा|
- परीक्षा केंद्र-परीक्षा-ग्वालियर,रतलाम,सागर,भोपाल, उज्जैन,बालाघाट,खण्डवा सतना,नीमच,सीधी,इन्दौर,रीवा एवं जबलपुर शहरों में ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित होगी|
मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती चयन प्रक्रिया 2025
एमपी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को चयन सूची में शामिल होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे|
- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 100 अंक प्राप्त करने होगें|
- EWS,OBC,SC/ST एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 80 अंक प्राप्त करने होगें|
- सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) के रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं हेतु एवं शेष 50 प्रतिशत के 90 प्रतिशत पद महिलाओं हेतु तथा 10 प्रतिशत पद पुरूषों हेतु आरक्षित है|newsjobmp
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अर्ह अंकों में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है,किंतु उम्मीदवारों का चयन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये बनाई गई सूची में से 'मेरिट' के आधार पर किया जावेगा।
संबंधित जानकारियां