MPPSC MP SET Admit Card 2024-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन हेतु राज्य पात्रता परीक्षा 2024 एवं एमपी सेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है|मध्य प्रदेश सेट परीक्षा 15-12-2024 (MP SET Exam Date) को ऑफलाइन पद्धति (OMR) से आयोजित होगा,अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MPPSC MP SET Admit Card 2024 Download Date|मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि|
एमपीपीएससी द्वारा MP SET परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा शहरों में ऑफलाइन पद्धति (OMR Based) से दिनांक 15.12.2024 को किया जाएगा एवं इसकी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 06.12.2024 से डाउनलोड होंगे।
मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा क्या है? What is MPPSC MP SET Exam?
newsjobmp-मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती सहित अन्य पदों के लिए आवेदन हेतु नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|जिस प्रकार मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने हेतु दो परीक्षा पास करनी होती है एक पात्रता परीक्षा एवं दूसरी चयन परीक्षा|इसी प्रकार कॉलेज में भर्ती हेतु प्रथम चरण में एमपी सेट (MP SET Exam) पास अभ्यर्थियों ही दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं,जो अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा पास है उन्हें मध्य प्रदेश सेट की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी अधिक जानकारी newsjobmp पर दी गई लिंक से देखें|