MP Teacher Bharti Varg 2 Exam 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षको (शिक्षक भर्ती वर्ग 2) के लिए दूसरे चरण की चयन परीक्षा आयोजित होने वाली है|मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा वर्ग 2 का एग्जाम लिया जाएगा,इस परीक्षा में शामिल विषयों की जानकारी आगे दी गई है जिससे अभ्यर्थी जान सकेंगे किसी विषय हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे|
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2025 में शामिल विषयों की सूचना|MP Teacher Bharti Varg 2 Exam 2025
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग 2 के लिए कुल 9 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी जो इस प्रकार है|
1.गणित-गणित विषय की चयन परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थी को गणित अथवा भौतिक शास्त्र अथवा इंजीनियरिंग विषयों के साथ स्नातक उपाधि धारित करना अनिवार्य होगा।
2.विज्ञान-विज्ञान विषय के अंतर्गत रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, माइको बॉयलॉजी, बायो टेक्नालॉजी, बायो इंफर्मेटिक्स में से किन्ही दो विषयों के साथ स्नातक उपाधि धारित होना चाहिए|
3.सामाजिक विज्ञान-सामाजिक विज्ञान विषय अंतर्गत इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र एवं वाणिज्य विषय में से किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि धारित करना अनिवार्य होगा।
4.हिंदी-MP शिक्षक भर्ती विषय हिंदी में आवेदन हेतु स्नातक स्तर पर हिन्दी विषय को मुख्य विषय के रूप में तीनों वर्ष अध्ययन करना अनिवार्य होगा (फाउंडेशन कोर्स मान्य नहीं होंगे)।भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्दी ही newsjobmp पर अपडेट की जाएगी|
5.अंग्रेजी-मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा विषय अंग्रेजी में आवेदन हेतु स्नातक स्तर पर अंग्रेजी विषय को मुख्य विषय के रूप में तीनों वर्ष अध्ययन करना अनिवार्य होगा (फाउंडेशन कोर्स मान्य नहीं होंगे)।
6.संस्कृत- एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 2 विषय संस्कृत में आवेदन हेतु स्नातक स्तर पर संस्कृत विषय को मुख्य विषय के रूप में तीनों वर्ष अध्ययन करना अनिवार्य होगा (फाउंडेशन कोर्स मान्य नहीं होंगे)। newsjobmp
7.उर्दू- शिक्षक भर्ती उर्दू के अभ्यर्थी को स्नातक स्तर पर उर्दू विषय को मुख्य विषय के रूप में तीनों वर्ष अध्ययन करना अनिवार्य होगा।
8.खेल शिक्षक- मध्य प्रदेश खेल शिक्षक भर्ती में आवेदन हेतु आवेदक शारीरिक शिक्षा में 50% अंको के साथ स्नातक (बी.पी.एड./ बी.पी.ई.) अथवा उसके समकक्ष होना चाहिए|newsjobmp
9.संगीत-गायन-वादन- इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज/एम. म्यूज/विद्/कोविद/रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष होना चाहिए|
नोट- उपर्युक्त योग्यता के अलावा अभ्यर्थी संबंधित विषय में मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 पास होना चाहिए,तभी वह शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2025 में आवेदन कर सकते है|भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्दी ही newsjobmp पर अपडेट की जाएगी|