मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Tahsil And Block Level Bharti 2024

MP Tahsil And Block Level Bharti 2024-  मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती के अंतर्गत एमपी के 52 जिलों एवं तहसील/विकासखंड में 199 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,इस भर्ती के अंतर्गत प्रबंधक,सहायक प्रबंधक,वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02-12-2024 तक निर्धारित है|इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन बिना किसी परीक्षा केवल शैक्षणिक योग्यता के स्कोरकार्ड के आधार पर होगा, चयनित अभर्थियों को ₹35,000 तक सैलरी निर्धारित रहेगी|

मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Tahsil And Block Level Bharti 2024

MP Tahsil And Block Level Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Tahsil And Block Level Bharti 2024

2.आवेदन शुरू-तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2024 से शुरू है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02-12-2024 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें 

4.आयु सीमा-Tahsil And Block Level Job Age Limit 

  • एमपी तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए आरक्षित एवं सभी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी|

Madhya Pradesh Tahsil And Block Level Vacancy Bharti 2024|मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती योग्यता,आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां-अंतिम तिथि 02-12-2024

1.योग्यता-MP Tahsil And Block Level Vacancy Qualification 

  • जिला प्रबंधक-बी.ई. (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) में अनारक्षित/OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50% होना चाहिए|
  • वरिष्ठ प्रशिक्षक-बी.ई/बी.टेक/एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर से संबंधित) अनारक्षित/OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50% होना चाहिए|newsjobmp
  • प्रशिक्षक-बी.टेक. (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / मान्यता प्राप्त विश्ववि‌द्यालय से किसी भी संकाय में पूर्ण कालिक स्नातक + DOEACC / NIELIT से 'बी' लेवल प्रमाणपत्र में अनारक्षित/OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50% होना चाहिए|newsjobmp
  • सहायक प्रबंधक-बी.ई. (कम्प्यूटर साईस/आई.टी.) / बी.टेक. (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) / एमसीए / एमएससी (कम्प्यूटर साईंस/आई.टी.) में अनारक्षित/OBC आवेदकों हेतु 60% तथा SC/ST आवेदकों हेतु 50% होना चाहिए 
  • सभी पदों के लिए GATE स्कोर कार्ड होना चाहिए, अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|


2.पदों का विवरण

Madhya Pradesh Tahsil And Block Level Vacancy Bharti 2024|मध्यप्रदेश तहसील एवं विकासखंड स्तर भर्ती योग्यता,आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां-अंतिम तिथि 02-12-2024


MP Tahsil And Block Level Bharti 2024 


अभ्यर्थियों की नियुक्ति मध्यप्रदेश के विभिन्न जिल,तहसील एवं विकासखंड की ई-गवर्नेस सोसायटी में जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक, सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधकों, वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक के पदों पर होगी