MP Panchayatraj Samvida Bharti- मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती के अंतर्गत सामाजिक शिक्षा,ग्रामीण विकास,ग्रामीण अभियांत्रिकी,महिला एवं बाल विकास एवं सूचना तकनीकी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|एमपी पंचायतराज संविदा भर्ती के पदों पर आवेदन की 22-11-2024 तक निर्धारित है,अधिक जानकारी आगे पर दी गई है|
MP Panchayatraj Samvida Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती अंतिम तिथि-22-11-2024
1.भर्ती का नाम-MP Panchayatraj Samvida Bharti 2024
2.आवेदन का प्रकार-एमपी पंचायतराज संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 08-11-2024 से शुरू हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22-11-2024 तक निर्धारित है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क
- इन पदों पर भर्ती हेतु सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारण है|
5.आयु सीमा
- एमपी पंचायतराज संविदा भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए|
6.योग्यता-MP Panchayatraj Samvida Vacancy Qualification
- सामाजिक शिक्षा-समाजशास्त्र/भूगोल/अर्थशास्त्र 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (पोस्ट ग्रेजुएशन)
- ग्रामीण विकास-ग्रामीण विकास में एमबीए -समाजशास्त्र/भूगोल/अर्थशास्त्र 50% अंकों के साथ|
- ग्रामीण अभियांत्रिकी-एम.टेक. सिविल (कन्सट्रक्शन टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट) 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर,अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
- महिला एवं बाल विकास-समाजशास्त्र / भूगोल / अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर 55% अंकों के साथ।
- सूचना तकनीकी-एम.टेक. (इनफरमेशन टेक्नालॉजी) / एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) / एमसीए 55% अंकों के साथ स्नात्कोत्तर।
- नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
- ।
- आवेदन यहां से करें Registration
- आवेदन यहां से करें Login
MP Panchayatraj Samvida Vacancy Bharti 2024 Selection Process| मध्यप्रदेश पंचायतराज संविदा भर्ती चयन प्रक्रिया
एमपी पंचायतराज संविदा भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको एवं साक्षात्कार आधार पर किया जाएगा|