MP Atithi Shikshak New Selection List 2024-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की नवीन चयन सूची जारी कर दी गई है|आवेदक द्वारा किए गए स्कूल विकल्प चयन के आधार पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी के लिए स्कूल दे दी गई है,अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से शाला प्रभारी को उपस्थिति रेक्वेस्ट भेज सकते है|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन चयन सूची कैसे डाउनलोड करें|How to Download MP Atithi Shikshak New Selection List Download 2024
मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन चयन सूची आज ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई दी है,सिलेक्शन सूची आवेदक अपनी अतिथि शिक्षक प्रोफाइल से आगे बताया तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं|
- अभ्यर्थी सबसे पहले आगे newsjobmp पर दी गई नवीन चयन सूची की लिंक पर जाएं|
- अब आवेदक के सामने एक नवीन पेज ओपन होगा जिसमें कुछ विकल्प प्रदर्शित हो रहें होगे इन में से पहले विकल्प में रजिस्ट्रेशन (मोबाइल नंबर) दर्ज करें एवं दूसरे विकल्प में अभ्यर्थी अपने अतिथि शिक्षक प्रोफाइल का पासवर्ड दर्ज करें|
- सही जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें|
- लॉगिन होने के बाद अब प्रोफाइल में सबसे ऊपर प्रदर्शित विकल्पों में से Guest Faculty Counselling के विकल्प पर जाएं और इसमें नीचे से 2 नंबर पर View Choice Filling Status पर जाएं|
- अभ्यर्थी के लिए MP Atithi Shikshak New Selection List के अंतर्गत जो स्कूल मिला है उसकी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगा|
- आवेदक प्रदर्शन स्कूल में यदि जॉइनिंग चाहता है तो जॉइन रिक्वेस्ट की प्रक्रिया 21-11-2024 शाम 5.00 बजे तक पूर्ण करें|
- नवीन चयन सूची यहां से देखें Click Here
- ।
MP Atithi Shikshak Bharti New Order| मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आदेश 20-11-2024
newsjobmp-आवेदकों द्वारा किए गए स्कूल विकल्प चयन के आधार पर मेरिट के आधार पर स्कूल दे दी गई है, अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक पोर्टल पर उपस्थिति रेक्वेस्ट एवं शाला प्रभारी आवेदक की उपस्थिति रेक्वेस्ट का सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 21-11-2024 को 5 :00 PM तक पूर्ण करें|