मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा 2024| MPPSC Pre Answer Key 2024 Download
आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की प्रावधिक उत्तर कुंजी आपत्ति अभ्यावेदन आमंत्रित किए जाने हेतु प्रकाशित की गई थी। लिपिकीय त्रुटि के कारण इस प्रकाशित प्रावधिक उत्तर कुंजी को निरस्त करते हुए पुनः संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी प्रकाशित की जा रही है।
मध्यप्रदेश एमपीपीएससी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 जो 23 जून 2024 को दो सत्रों में आयोजित हुई।इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों की नवीन संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। एमपीपीएससी द्वारा जारी उत्तरों पर यदि किसी को आपत्ति है तो नियमानुसार ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज करें|
एमपीपीएससी प्री परीक्षा की चारों सेट की संयुक्त संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी संलग्न है :-
- 1. प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी।
- 2. द्वितीय प्रश्न पत्र (सामान्य अभिरूचि परीक्षण) सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी।
- MPPSC Answer Key Download Link यहां से डाउनलोड करें
- MPPSC Pre Paper PDF Download पेपर यहां से डाउनलोड करें