MP KV School Teacher Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश केन्द्रीय भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
- सामान्य/EWS/OBC-₹
- SC/ST-
- इन पदों की भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- शिक्षक पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बीएड होना चाहिए एवं अन्य पदों के आवेदन हेतु संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा चाहिए| newsjobmp
MP KV School Teacher Bharti Application Form And Notification| मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन 2024
1.केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इन्दौर भर्ती|PM Shri Kendriya Vidyalaya Vacancy IIT Indore Madhya Pradesh
केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इंदौर में संविदा आधार पर शिक्षक / शिक्षिकाओ का सत्र 2024-25 के लिए नियुक्ति हेतु पेनल बनाया जाना हैं। अभ्यर्थी मूल प्रमाण-पत्र (समस्त वर्ष सेमेस्टर) तथा उनकी (स्वयं सत्यापित) छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इंदौर में 26 जून 2024 समय सुबह 8 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती में शामिल पद बालवाटिका शिक्षक,काउंसलर (Counsellor),विशेष शिक्षक (Special Educator)
2.केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1. इन्दौर मध्यप्रदेश |MP KV School No 1 Indore Bharti 2024
सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक संविदात्मक (PART TIME CONTRACTUAL) आधार पर शिक्षकों/प्रशिक्षकों, सलाहकार, चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स, परामर्शदाता, विशेष शिक्षक एवं क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि की नियुक्ति हेतु पैनल बनाना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2024 शाम 5 बजे तक निर्धारित है, साक्षात्कार की तिथि 27 एवं 28 जून है आवेदन की जानकारी आगे दी गई है|
3.MP Kendriya Vidyalaya Job Barwaha|एमपी केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ बड़वाह भर्ती आवेदन
आगे दिए गए पदों का साक्षात्कार 27 जून 2024 को समय सुबह 8 बजे से आयोजित होंगा|
भर्ती में शामिल पदों का विवरण
- PGT (Hindi, English, Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, Commerce, Economics, Computer Science-
- TGT (Hindi, Sanskrit, English, Mathematics, Science, Social Science)-
- Primary Teacher, Primary Teacher (Music), Primary teacher (BAL VATIKA) Computer instructor, Yoga Instructor, Sports Coach, Special Educator, Nurse