मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती का आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी, MP KV School Bharti 2024

MP KV School Bharti 2024- मध्यप्रदेश के सरकारी केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती में PGT, TGT एवं प्राइमरी शिक्षक,कम्प्यूटर शिक्षक,सलाहकार, चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, परामर्शदाता,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती निकली गई है|इस में साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा,चयनित अभ्यर्थियों के लिए ₹21,250 से ₹27,500 तक वेतन निर्धारण रहेगा आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य पदों पर भर्ती का आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी, MP KV School Bharti 2024

MP KV School Teacher Bharti 2024 More Detail|मध्यप्रदेश केन्द्रीय भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.पद का नाम- MP KV School Bharti 2024
2.आवेदन शुल्क- 
  • सामान्य/EWS/OBC-₹
  • SC/ST-
3.आयु सीमा- MP Kendriya vidyalay Bharti Job Age Limit 
  • इन पदों की भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए|
4.योग्यता-MP KV School Vacancy 2024 Qualification 
  •  शिक्षक पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बीएड होना चाहिए एवं अन्य पदों के आवेदन हेतु संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा चाहिए| newsjobmp
5.आवेदन शुरू- इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम विद्यालय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
6.आवेदन एवं साक्षात्कार की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश के शासकीय केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि एवं साक्षात्कार की तारीख स्कूलों के अनुसार निर्धारित है जो आगे दी गई है|

MP KV School Teacher Bharti  Application Form And Notification| मध्यप्रदेश केन्द्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन 2024

1.केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इन्दौर भर्ती|PM Shri Kendriya Vidyalaya Vacancy IIT Indore Madhya Pradesh 

 केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इंदौर में संविदा आधार पर शिक्षक / शिक्षिकाओ का सत्र 2024-25 के लिए नियुक्ति हेतु पेनल बनाया जाना हैं। अभ्यर्थी मूल प्रमाण-पत्र (समस्त वर्ष सेमेस्टर) तथा उनकी (स्वयं सत्यापित) छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ केन्द्रीय विद्यालय आई.आई.टी. इंदौर में 26 जून 2024 समय सुबह 8 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती में शामिल पद बालवाटिका शिक्षक,काउंसलर (Counsellor),विशेष शिक्षक (Special Educator)

2.केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1. इन्दौर मध्यप्रदेश |MP KV School No 1 Indore Bharti 2024

सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक संविदात्मक (PART TIME CONTRACTUAL) आधार पर शिक्षकों/प्रशिक्षकों, सलाहकार, चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स, परामर्शदाता, विशेष शिक्षक एवं क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि की नियुक्ति हेतु पैनल बनाना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2024 शाम 5 बजे तक निर्धारित है, साक्षात्कार की तिथि 27 एवं 28 जून है आवेदन की जानकारी आगे दी गई है|

3.MP Kendriya Vidyalaya Job Barwaha|एमपी केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ बड़वाह भर्ती आवेदन 

आगे दिए गए पदों का साक्षात्कार 27 जून 2024 को समय सुबह 8 बजे से आयोजित होंगा|

भर्ती में शामिल पदों का विवरण 

  • PGT (Hindi, English, Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, Commerce, Economics, Computer Science-
  • TGT (Hindi, Sanskrit, English, Mathematics, Science, Social Science)-
  • Primary Teacher, Primary Teacher (Music), Primary teacher (BAL VATIKA) Computer instructor, Yoga Instructor, Sports Coach, Special Educator, Nurse


अन्य जिलों की जानकारी जल्दी अपडेट की जा रही है...