MP Board Retotaling 2024, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन नवीन आदेश जारी

MP Board Retotaling and Answerbook Form 2024- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा आयोजित की गई इसके बाद इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन परीक्षा परिणाम के बाद कई विद्यार्थियों के लिए ऐसा अनुभव होता है की परीक्षा में उनके लिए नंबर जितने मिलना चाहिए उतने नम्बर ना मिलकर कम नम्बर प्राप्त हए हैं, तो ऐसे अभ्यर्थी, एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के पुनर्गणना (MP Board Rechecking 2024) एवं उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकत हैं इसके संबंध में मंडल द्वारा नवीन आदेश जारी किया गया है|

MP Board Retotalling 2024, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन नवीन आदेश जारी

MP Board 10th 12th Retotaling Date And Fees 2024| MPBSE पुनर्गणना तिथि एवं आवेदन शुल्क 

  • 1.परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिवस की समय अवधि में पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका की छायाप्रतियां प्राप्त करने के आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी स्थिति में हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • 2- छात्र/पालक को दूरभाष एवं ई-मेल आई.डी. दर्ज कराना अनिवार्य होगा।
  • 3- उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्रों को पुर्नगणना कराना अनिवार्य किया जाता है। उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियों के आवेदित प्रकरणों में अंक योग की त्रुटि या अमूल्यांकित प्रश्न होने की स्थिति में प्रकरणों में उत्तरपुस्तिका छायाप्रति प्रेषित करने के पूर्व ही त्रुटि का सुधार किया जा सके।
  • पुर्नगणना हेतु आवेदन शुल्क प्रति विषय ₹200/- निर्धारित है| newsjobmp
  • उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति हेतु प्रति विषय ₹250/- का भुगतान करना होगा|
  • उत्तर पुस्तिका के पुर्नगणना एवं छायाप्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2024 निर्धारित है|

MP Board Retotaling And  Answerbook Form Link|एमपी रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन 


अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां से व्हाट्सएप पर जुड़े

एमपी बोर्ड पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियां से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नवीन आदेश जारी | MP Board New Order 

एमपी बोर्ड पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियां से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नवीन आदेश जारी | MP Board New Order

एमपी बोर्ड पुनर्गणना एवं उत्तरपुस्तिका छायाप्रतियां से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नवीन आदेश जारी | MP Board New Order

संबंध अन्य जानकारियां