MP B.Ed Admission 2025-मध्यप्रदेश के कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एमपी बीएड एडमिशन काउंसलिंग के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है,अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग 18 जुलाई 2025 तक होंगे,इस के बाद दस्तावेजों सत्यापन,मेरिट सूची,सीट आवंटन एवं प्रवेश शुल्क भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी, एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|
MP B.Ed Admission 2025 Second Round Schedule |एमपी बीएड एडमिशन 2025 प्रवेश प्रक्रिया दूसरे चरण की समय सारणी
- आवेदन शुरू-15 जुलाई 2025 से|
- आवेदन की अंतिम तिथि- 18 जुलाई 2025 तक|
- पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन- 15 से 19 जुलाई 2025 तक|
- अतिरिक्त चरण की मेरिट लिस्ट जारी-21 जुलाई 2025
- अतिरिक्त चरण की सीट आवंटन जारी करना- 23 जुलाई 2025। newsjobmp.com
- आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-26 जून से 01 जुलाई 2025 तक|
- आवंटित वाले के लिए हेल्पसेंटर पर मूल दस्तावेजों, टी.सी. माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन हेतु उपस्थित होकर लिंक इनिशिएट कराना- 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक
- अतिरिक्त चरण में आवंटित महाविद्यालय वाले के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-23 से 26 जुलाई 2025 तक|
MP BEd College Admission 2025 Links
- रजिस्ट्रेशन यहां से करें Click Here
- प्रोफाइल लॉगिन यहां से करें (काउंसलिंग प्रक्रिया)
- मध्यप्रदेश बीएड मेरिट लिस्ट एवं अलॉटमेंट यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
- एडमिशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड Download Click Here
- हेल्पलाइन सेंटर लिस्ट यहां से देखें
- योग्यता का विवरण यहां से डाउनलोड करें Download Click Here
MP BEd Admission 2025 Qualification/Eligibility |एमपी बीएड एडमिशन शैक्षणिक योग्यता/पात्रता की जानकारी
- मध्यप्रदेश में बीएड एडमिशन 2025 हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए| newsjobmp
- इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) या अन्य समकक्ष परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए|
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अवधि कमशः तीन एवं दो वर्ष मान्य|
- अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आवेदकों के लिए 5 प्रतिशत की छूट रहेगी|
Documents List MP B.Ed Admission 2025 in Hindi |बीएड एडमिशन हेतु आवेदन दस्तावेज सूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- कैडर प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- अधिभार प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- EWS प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- पात्रता प्रमाणपत्र (यदि डेटा प्राप्त नहीं हो पाता हो तो)
MP B.Ed Private College Fees 2025| मध्यप्रदेश बीएड कॉलेज फीस
प्रदेश के बीएड कॉलेज में अलग-अलग फीस निर्धारण है, मध्यप्रदेश में सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज की संख्या अधिक है एवं सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राईवेट कॉलेज की फीस अधिक रहती है, प्राइवेट कॉलेजों में एक वर्ष की औसत फीस ₹32,000 के आस-पास रहती है जो अलग-अलग संस्थाओं के अनुसार थोड़ी बहुत ऊपर नीचे रहेगी|