मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन आदेश|MP Atithi Shikshak New Order
जारी आदेश में कहा गया अतिथि पोर्टल (GFMS Portal) 2018 से प्रारम्भ है। सत्र 2018-19 के पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पेनल का उल्लेख अतिथि शिक्षक पोर्टल में नहीं है। इस हेतु सत्र 2018-19 के पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों तथा सत्र 2018-19 के उपरांत भी यदि जिन अतिथि शिक्षको के पेनल की जानकारी उपलब्ध नहीं है, उनके कार्यरत पेनल की जानकारी GFMS पोर्टल में दर्ज की जानी है।
उक्त परिपेक्ष्य में जिन अतिथि शिक्षकों के अनुभव क्लेम को संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित कर दिया गया है, वह कार्यरत पेनल की वर्षवार जानकारी एवं म.प्र. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी को GFMS पर अद्यतन करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें-
सूचना अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 कर दी गई है|
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें|