MPPSC New Syllabus 2024,मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवीन सिलेबस जारी

MPPSC New Syllabus 2024- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जनवरी 2024 में जारी भारतीयों की आयोजन के संबंध में नवीन सिलेबस जारी कर दिया गया है, अब आगामी भर्ती परीक्षाएं इस जारी सिलेबस के अनुसार ही आयोजित की जाएगी|
MPPSC New Syllabus 2024,मध्य प्रदेश लोग सेवा आयोग द्वारा नवीन सिलेबस जारी
Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं (MPPSC राज्य सेवा परीक्षा को छोड़कर) में अनिवार्य प्रश्न पत्र खण्ड- 'अ' (सामान्य अध्ययन) का पाठ्यकम प्रकाशित किया जा रहा है। यह पाठ्यकम जनवरी सन् 2024 से विभिन्न परीक्षाओं हेतु प्रकाशित विज्ञापनों पर एतद् व्दारा प्रभावशील होगा ।

खंड-(अ) - सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम
MPPSC Section (A)- General Studies Syllabus

इकाई-01 - मध्यप्रदेश का इतिहास| MPPSC History Syllabus 2024
• मध्यप्रदेश का प्राचीन इतिहास-प्रागैतिहासिक काल, आद्यऐतिहासिक काल, ऐतिहासिक काल।
मध्यप्रदेश का मध्यकालीन इतिहास ।
• मध्यप्रदेश का आधुनिक इतिहास ।
• मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन ।
• मध्यप्रदेश का जनजातीय इतिहास एवं जनजातीय साहित्य ।
इकाई :- 02:- मध्यप्रदेश का भूगोल| MPPSC Geography Syllabus 2024
राज्य की भौगोलिक स्थिति तथा विस्तार, प्रमुख नदियाँ, पर्वत ।
जलवायुः मौसम, मिट्टियाँ, तापमान, वर्षा, वनों के प्रकार और वनोपज ।
कृषिः प्रमुख फसलें, सिंचाई के स्रोत, सिंचाई परियोजनाएँ।
ताप विद्युत परियोजनाएँ, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, प्रमुख खनिज ।
जनसंख्या का आकार, वृद्धि और साक्षरता, यातायात, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग।

इकाई-03 :- मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
MPPSC Politics and Economy of Madhya Pradesh Syllabus 2024

भाग-"अ"
मध्यप्रदेश की राजनीति
• राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय, लोकायुक्त ।
• राज्य सचिवालय, मुख्य सचिव, संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर ।
• जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्थानीय स्वशासन, पंचायती राज संस्थाएँ ।
• राज्य चुनाव आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्य महिला आयोग ।
• अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम, 1989; पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार (पेसा) अधिनियम, 1996; पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986; मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004 ।

भाग- "ब"
मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था | MPPSC Economic Syllabus 2024
• मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था का अवलोकन ।
• मध्यप्रदेश में कृषि एवम् ग्रामीण विकास की स्थिति ।
• मध्यप्रदेश में औद्योगिक एवम् आधारभूत ढाँचे की संरचना का विकास ।
• मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास की स्थिति ।
• सतत विकास लक्ष्य, व्यवसायिक सुगमता एवम बहुआयामी गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश की स्थिति ।

इकाई - 04 :- मध्यप्रदेश की जनजातियाँ: विरासत, लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य (म.प्र. के विशेष संदर्भ में)|UNIT-04:- MPPSC Tribes of Madhya Pradesh: Heritage, Folk Culture and Folk Literature (with special reference to MP) Syllabus 
UNIT-04:- MPPSC Tribes of Madhya Pradesh: Heritage, Folk Culture and Folk Literature (with special reference to MP) Syllabus
इकाई - 05 :- अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी|UNIT -5:- MPPSC Important Contemporary Events of International, National and Madhya Pradesh and Information and Communication Technology Syllabus 
UNIT -5:- MPPSC Important Contemporary Events of International, National and Madhya Pradesh and Information and Communication Technology Syllabus




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें