MP Teacher Bharti Result 2024- प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था,अब मंडल द्वारा MP Teacher Varg 1 Result बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है| MP Shikshak Bharti Result 2024 का परिणाम 87 प्रतिशत एवं 13 प्रतिशत के फार्मूले के आधार पर जारी किया जाएगा अर्थात अब कुल पदों में से केवल 87% पदों के चयन हेतु ही रिजल्ट जारी किया जाएगा, जबकि 13 प्रतिशत पदों को होल्ड रखा जाएगा|
MP Shikshak Bharti Result में नए फार्मूले क्या प्रभाव पड़ेगा?
इस निर्णय से जहां एक तरफ कुछ युवाओं के लिए फायदा होगा और कुछ युवाओं के लिए इसका नुकसान होगा, फायदा यह होगा कि मध्य प्रदेश ओबीसी आरक्षण के कारण एमपी में आयोजित भर्तियों के रिजल्ट रोके गए थे जिसके कारण नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी इस फार्मूले से रुकी नियुक्तियां हो सकेगी|
वहीं दूसरी तरफ 13% युवाओं खासकर ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को इसका अब अनिश्चितकाल के लिए नियुक्तियों का इंतजार करना पड़ेगा जहां एक तरफ पहले से ही कम पदों को लेकर युवाओं में निराशा थी अब 13 प्रतिशत पदों पर भर्ती रोकने से उनके लिए और मुसीबत बन गई|
एमपी शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2024 के संबंध में नवीन आदेश जारी- MP Teacher Bharti 2024
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्ग उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 का विज्ञापन क्रमांक 03/2023 दिनांक 28/04/2023 जारी किया गया है।
माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीशन-18105/2021 में दिनांक 04 अगस्त, 2023 में पारित अंतरिम
आदेश के दृष्टिगत अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-07-
37/2021/आ.प्र./एक भोपाल, दिनांक 27 जनवरी, 2024 में दिये गये दिशानिर्देशो के अनुसार 87 प्रतिशत पदों पर
परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है तथा 13 प्रतिशत पदों हेतु परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने तक रोका जाना है। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारिक्षित) में रोके गये 13 प्रतिशत पद का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा ।
उपरोक्तानुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का संबधित विभागों से प्राप्त 87% एवं 13% पदों की अद्यतन रिक्ति विवरण निम्नानुसार है :-
अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें
एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग 1 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? How to download MP Teacher Bharti Varg 1 Result 2024?
1.MP Teacher Result देखने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई रिजल्ट की लिंक पर जाएं
2. एमपी शिक्षक भर्ती रिजल्ट के लिंक ओपन होने पर अपना एप्लीकेशन या रोल नंबर भरें
3.फिर अपनी जन्म तारीख भरें (Date Of Birth)
4.प्रवेश पत्र पर अंकित TAC Code लिखें ( TCA Code आपके एडमिट कार्ड पर दिया है|)
5.अंत में प्रदर्शित कैप्चर कोड संख्या को जोड़ने घटाने पर जो आता है उसे भरें
6.फिर सबसे अंत में सर्च (Search) ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती रिजल्ट कब आएगा?When will MP Teacher Result 2024 come out?
Ans.मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 1 का रिजल्ट अपने अंतिम चरण में है,रिजल्ट 87 एवं 13 प्रतिशत फार्मूले के साथ फरवरी 2024 में जारी किया जाएगा|