मध्यप्रदेश एमपीपीएससी सेट परीक्षा सर्टिफिकेट जारी डाउनलोड,MPPSC SET Certificate Download

MPPSC SET Certificate Download-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश राज्‍य पात्रता परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद सभी सफल परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं|
मध्यप्रदेश एमपीपीएससी सेट परीक्षा सर्टिफिकेट जारी डाउनलोड,MPPSC SET Certificate Download

राज्य पात्रता परीक्षा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 27.08.2023 आयोजित की गई थी । इस परीक्षा के मुख्य भाग के (87 प्रतिशत) के परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा जारी किये जा चुके हैं। अर्ह अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण-पत्र की प्रिन्ट प्रति उनके द्वारा दिए गए पते पर शीघ्र ही भेजी जाएगी ।
MPPSC द्वारा जारी रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियो के ई-सर्टिफिकेट दिनांक 31.01.2024 तक डाउनलोड किये जा सकते है।

MPPSC MP SET Certificate Download Link- यहां से डाउनलोड करें  



अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP  लिखकर भेजें 

एमपी सेट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया। How to download MPPSC SET Certificate?

  • 1. अभ्यर्थी प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
  • 2. क्लिक करने पर जो विडों ओपन होती है उसमें User ID में एप्लीकेशन नम्बर (SET...........) टाईप करें, Password के लिए अपनी जन्मतिथि (dd/mm/yyyy) टाईप करें ।
  • 3. इसके पश्चात् एक विडों होगी जिसमें OTP डालना है।
  • 4. यह OTP फार्म भरते समय अभ्यर्थी के दिये हुए मोबाईल नम्बर / ई-मेल प्राप्त होगा ।
  • 5. इस OTP को टाईप करने के पश्चात् ही अभ्यर्थी अपने प्रमाण-पत्र की ई प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।
अर्ह अभ्यर्थियों को जारी किए जाने वाले सेट के प्रमाण-पत्र पर अंकित जानकारी अभ्यर्थी द्वारा भरे गए ऑनलाईन आवेदन पत्र के अनुसार है। अतः प्रमाण-पत्र में किसी भी त्रुटी हेतु अभ्यर्थी स्वयं ही उत्तरदायी है एवं इस सम्बन्ध में किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन, आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
ऐसे स्नातकोत्तर अध्ययनरत सभी अर्ह अभ्यर्थी जिन्हें आयोग द्वारा सेट के प्रमाण-पत्र जारी किये जा रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् लिखित आवेदन-पत्र के साथ, उत्तीर्ण स्नातकोत्तर की सत्यापित अंक सूची व सेट के जारी किये गये प्रमाण-पत्र की प्रति संलग्न कर परीक्षा नियंत्रक (सेट), राज्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, रेसीडेन्सी एरिया, इन्दौर (म.प्र.)- 452001 के पते पर स्पीड / रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा अवश्य भेजें ।