एसएससी जीडी कांस्टेबल के 26146 पदों पर सीधी भर्ती नोटिफिकेशन एवं आवेदन,SSC GD Constable Recruitment

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD Constable Vacancy के 26,146 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, SSC GD Bharti के ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक किए जाएंगे|SSC GD Constable Requirement नोटिफिकेशन, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी देखें|इस भर्ती में बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स के पदों पर आवेदन होगा|
SSC Constable GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles Vacancy 2023

1.पद का नाम- SSC GD Constable Bharti
2.आवेदन शुरू- 24/11/2023
3.आवेदन की अंतिम तिथि-31/12/2023
4.आवेदन शुल्क- SSC GD Constable Vacancy
  • सामान्य/EWS/OBC-₹100/
  • SC ST-₹0/
  • सभी महिलाओं के लिए-₹0/
5.आयु सीमा- SSC GD Job
  • 18 वर्ष से 23 वर्ष
6.योग्यता- SSC GD Constable Requirement Qualification 
  • कक्षा 10वीं पास 
7. शारीरिक योग्यता- SSC GD Physical 

ऊंचाई- SSC GD Height

  • पुरूष-170 CMS
  • महिला-157 CMS
  • शारीरिक योग्यता में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें

दौड़- SSC GD Constable Running Time 

  • पुरुष- 5 किलोमीटर 24 मिनट
  • महिला-1.6 KM 8.5 मिनट
  • शारीरिक योग्यता में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें

पदों का विवरण- SSC GD Constable Job Post Detail 

एसएससी जीडी कांस्टेबल के 26146 पदों पर सीधी भर्ती नोटिफिकेशन एवं आवेदन,SSC GD Constable Recruitment 2024


मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र-
Bhopal (6001), Gwalior(6005),
Indore (6006), Jabalpur (6007),
Satna (6014), Sagar (6015),
Ujjain (6016)




अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP  लिखकर भेजें 
  • BSF Vacancy Bharti 
  • CISF Vacancy Bharti 
  • ITBP Vacancy Bharti 
  • CRPF Vacancy Bharti 
  • NCB Vacancy Bharti 
  • SSF Vacancy Bharti
  • Assam Rifles Vacancy

SSC GD आरक्षक भर्ती आवेदन कैसे करें?How to apply for SSC GD Constable Recruitment 2023?

  • SSC GD आरक्षक विभिन्न पदों पर भर्ती 2023। आवेदक 31/12/2023 तक  आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए कृपया सभी दस्तावेज़ - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ - फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
Govt Job 2023-कर्मचारी चयन आयोग GD Constable के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, SSC GD Constable Bharti 2023 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे,SSC GD Constable Requirement से संबंधित आवेदन, योग्यता, आयु सीमा एवं जानकारी दी हैं|मध्यप्रदेश की MP Job एवं MP Sarkari Job की जानकारी देखने के लिए www.newsjobmp.com वेबसाइट का अवलोकन करें|

प्रश्न-SSC GD कांस्टेबल भर्ती आवेदन के अंतिम तिथि क्या है?
Question-What is the last date of SSC GD Constable Recruitment application?
उत्तर- आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है|