SAIL Steel Authority of India Limited Vacancy Bharti 2023:सेल बोकारो टेक्नीशियन के पदों पर निकली नौकरी

Steel Authority of India Limited Vacancy, Sail Bokaro Bharti, Steel Authority of India Limited Notification,सेल बोकारो टेक्नीशियन भर्ती 2023

Sail Bokaro Attendant Cum Technician Trainee ACTT Recruitment 2023 Apply Online for 85 Post
 
1.पद का नाम- Sail Bokaro Attendant Cum Technician Trainee Bharti 
2.आवेदन शुरू- 04/11/2022
3.आवेदन की अंतिम तिथि-25/11/2023
4.आवेदन शुल्क- Sail Bokaro Bharti
  • General / OBC / EWS : 300/-
  • SC / ST : 100/-
5.आयु सीमा- Sail Bokaro Bharti Vacancy 
  • अधिकतम 28 वर्ष 
6.योग्यता- Sail Bokaro Recruitment Qualification 
  • कक्षा 10वीं मैट्रिक और पूर्ण 1 वर्ष का प्रशिक्षु प्रशिक्षण और राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाणपत्र एनएसी।
  • ऊंचाई - पुरुष : 155 CMS,महिला : 143 CMS
पदों का विवरण 
Steel Authority of India Limited Vacancy, Sail Bokaro Bharti, Steel Authority of India Limited Notification,सेल बोकारो टेक्नीशियन भर्ती 2023






Latest Vacancy 2023-सेल बोकारो के अंतर्गत विभिन्न पदों पर Job का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, Sail Bokaro Bharti 2023 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे, Sail Bokaro Requirement से संबंधित आवेदन, योग्यता, आयु सीमा एवं जानकारी दी हैं|मध्यप्रदेश की MP Job एवं MP Sarkari Job की जानकारी देखने के लिए www.newsjobmp.com वेबसाइट का अवलोकन करें|

अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की स्कूल,कॉलेज, सरकारी विभागों और सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए +917247520304 दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप में MP लिखकर भेजें   (पहले नंबर newsjobmp.com के नाम से सेव करें फिर आपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजें)
सेल बोकारो भर्ती का आवेदन कैसे करें?How to apply for Sail Bokaro Recruitment 2023?
  • सेल बोकारो विभिन्न पदों पर भर्ती 2023। आवेदक 25/11/2023 तक  आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार सेल बोकारो भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए कृपया सभी दस्तावेज़ - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ - फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
  • MP Govt Job,MP Latest Job, MP Job एवं MP Sarkari Job की जानकारी के लिए जुड़ें|